Lok Sabha Elections 2024: 64 फीसदी लोग फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं, डेलीहंट 'ट्रस्ट ऑफ नेशन' सर्वे

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 16, 2024 01:20 PM2024-04-16T13:20:54+5:302024-04-16T13:37:16+5:30

डेलीहंट के व्यापक सर्वे ट्रस्ट ऑफ द नेशन 2024 में यह बात सामने आयी है कि 63 फीसदी लोगों का मानना ​​है कि भाजपा नीत एनडीए गठबंधन आगामी आम चुनावों में विजयी होगा।

Lok Sabha Elections 2024: 64 percent people want to see Narendra Modi again on the post of Prime Minister, Dailyhunt 'Trust of Nation' survey | Lok Sabha Elections 2024: 64 फीसदी लोग फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं, डेलीहंट 'ट्रस्ट ऑफ नेशन' सर्वे

फाइल फोटो

Highlights63 फीसदी लोगों का मानना ​​है कि भाजपा नीत एनडीए आगामी आम चुनावों में विजयी होगाडेलीहंट के व्यापक सर्वे ट्रस्ट ऑफ द नेशन के तहत 77 लाख से अधिक लोगों पर किया था सर्वेसर्वे में 61 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान एनडीए शासन से संतुष्टि हैं 

नई दिल्ली: डेलीहंट के व्यापक सर्वे ट्रस्ट ऑफ द नेशन 2024 में यह बात सामने आयी है कि 63 फीसदी लोगों का मानना ​​है कि भाजपा नीत एनडीए गठबंधन आगामी आम चुनावों में विजयी होगा।

डेलीहंट ने यह सर्वे 77 लाख से अधिक लोगों पर किये गये सर्वे पर आधारित है। जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई थी कि 2024 के आम चुनावों से पहले जनता का मूड किस तरफ है। सर्वे में यह बात सामने आयी है कि 61 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान एनडीए शासन से संतुष्टि हैं।

सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्षों की बात करें तो:

सर्वे में 64 फीसदी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बने रहने के पक्ष में हैं, जबकि 21.8 फीसदी लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहती है 63 फीसदी लोगों का मानना ​​है कि आगामी चुनाव भाजपा नीत एनडीए गठबंधन जीत हासिल करेगा।

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी 57.7 फीसदी वोट हासिल करके सबसे आगे हैं। वहीं राहुल गांधी 24.2 फीसदी वोट लेकर दूसरे नंबर पर है, जबकि योगी आदित्यनाथ 13.7 फीसदी पसंद लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

इस साल के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी शीर्ष पसंद हैं, उन्हें 78.2 फीसदी वोट मिले जबकि राहुल गांधी को 10 फीसदी वोट मिले हैं।

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी 62.6 फीसदी वोट पाकर अग्रणी उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। राहुल गांधी को 19.6 फीसदी वोट मिले, जबकि क्षेत्रीय नेता ममता बनर्जी 14.8 फीसदी से पीछे रहीं।

दक्षिण भारकत के राज्यों की बात करें तो

तमिलनाडु में राहुल गांधी 44.1 फीसदी समर्थन के साथ आगे हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी 43.2 फीसदी के साथ उनसे पीछे हैं।

हालांकि, केरल में दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है, पीएम मोदी को 40.8 फीसदी और राहुल गांधी को 40.5 फीसदी वोट मिले हैं।

तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी को 60.1 फीसदी वोट मिले हैं जबकि राहुल गांधी को 26.5 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं एन. चंद्रबाबू नायडू 6.6 फीसदी वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी को 71.8 फीसदी वोट मिला है। राहुल गांधी को 17.9 फीसदी वोट मिले जबकि एन. चंद्रबाबू नायडू 7.4 फीसदी वोट लेकर पीछे हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: 64 percent people want to see Narendra Modi again on the post of Prime Minister, Dailyhunt 'Trust of Nation' survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे