ग्राउंड रिपोर्ट: वोटों की गिनती से एक दिन पहले कैसी है Delhi में Strong Room की सुरक्षा, जानें गिनती की प्रक्रिया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 22, 2019 05:28 PM2019-05-22T17:28:09+5:302019-05-22T17:45:34+5:30

Lok Sabha Elections 2019 Results, Security of Delhi Strong Room: मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि ईवीएम के साथ किसी प्रकार की धांधली की गुंजाइश ही नहीं है। ईवीएम को बदलना असंभव है।

Lok Sabha Elections 2019 Results: Security of Delhi Strong Room, How Votes Counting Done With EVM | ग्राउंड रिपोर्ट: वोटों की गिनती से एक दिन पहले कैसी है Delhi में Strong Room की सुरक्षा, जानें गिनती की प्रक्रिया

वोटों की गिनती से पहले दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा चाक चौबंद।

Highlightsवोटों की गिनती से पहले लोकमत न्यूज ने दिल्ली में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया।सुरक्षा में मुस्तैद जवानों का कहना है कि ईवीएम में धांधली तो दूर, परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

Lok Sabha Elections 2019 Results, Security of Delhi Strong Room: लोकसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू होने में अब बहुत कम समय रह गया है। गुरुवार (23 मई) को वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी लेकिन उससे पहले ईवीएम को लेकर सियासत खूब गरमाई हुई है। आरोप लग रहे हैं कि सरकार के दबाव के चलते प्रशासन स्ट्रॉन्ग रूम पर ईवीएम को बदलने की कोशिश कर रहा है। ईवीएम को लेकर हंगामे की कई खबरें उत्तर प्रदेश और बिहार से आ चुकी है। वहीं, चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर लग रहे सभी आरोपों से साफ इनकार किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक जिन ईवीएम को लेकर हंगामा कट रहा है वे या तो अतिरिक्त थीं, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा सका और दूसरा यह कि कुछ एक जगहों पर मतदान के बाद उन्हें सील कर स्ट्रॉन्ग रूम तक ले जाने में औपचारिकताओं को पूरा करने के चलते देरी हुई। 

लोकमत न्यूज ने पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा का जायचा लिया। स्ट्रॉन्ग रूम तक जाने के लिए एक मेन गेट से गुजरना हेता है। मेन गेट पर दिल्ली पुलिस के जवान सुरक्षा में मुस्तैद मिले। पुलिसवालों ने बताया कि अन्दर उन्हीं लोगों को जाने दिया जा रहा है जो पास लेकर आ रहे हैं। इस दौरान पास लेकर आने वाले वाहनों को भी रोककर जांच की जा रही है और सुरक्षा जांच की तसल्ली कर लेने के बाद ही वाहनों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि ईवीएम के साथ किसी प्रकार की धांधली की गुंजाइश ही नहीं है। ईवीएम को बदलना असंभव है। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि चुनाव आयोग तो पहले ही खुली चुनौती दे चुका है कि अगर कोई कर सकता है तो ईवीएम हैक करके दिखा दे। कुलमिलाकर लोकमत न्यूज की पड़ताल में सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा चाक चौबंद दिखी। 

मजे की बात यह भी है कि स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर राजीनीतिक पार्टियों के कुछ प्रतिनिधियों को भी निगरानी रखने का मौका दिया जाता है। ये प्रतिनिधि शिफ्ट के हिसाब से चौबीसों घंटे स्ट्रॉन्ग रूप पर निगाह बनाए रखते हैं।

दिल्ली में लोकसभा चुनाव की सात सीटें और ईवीएम रखने और वोटों की गिनती के लिए भी सात स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। इनमें उत्तर पूर्वी दिल्ली में नंद नगरी स्थित आईटीआई संस्थान, गोल मार्केट स्थित एनपी बंगाली गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल,  द्वारका सेक्टर 9, जीजाबाई इडस्ट्रियल ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट, भारत नगर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय और शाहाबाद दौलतपुर स्थित डेल्ही टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम शामिल हैं।

यहां देखें वीडियो-

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Results: Security of Delhi Strong Room, How Votes Counting Done With EVM



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.