नीतीश कुमार का RJD पर निशाना, कहा- इन लोगों के हाथ में सत्ता गई तो कट जाएगी बिजली, घर-घर पहुंच जाएगी लालटेन

By एस पी सिन्हा | Published: May 17, 2019 08:29 PM2019-05-17T20:29:12+5:302019-05-17T20:29:12+5:30

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि हम लोग के विरोध में जो हैं वो अफवाह फैला रहे हैं कि संविधान खतरे में है, आरक्षण खत्म कर देगा. हम आपको कहते हैं कि ऐसी कोई ताकत नहीं है जो आरक्षण खत्म कर देगा.

Lok Sabha Elections 2019: Nitish Kumar Slams RJD, Says they will give lanterns and cut electricity | नीतीश कुमार का RJD पर निशाना, कहा- इन लोगों के हाथ में सत्ता गई तो कट जाएगी बिजली, घर-घर पहुंच जाएगी लालटेन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधा। (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश कुमार ने कहा- हम लोगों ने तो हर घर में बिजली पहुंचा दिया अब लालटेन की जरूरत नहीं है.लालू पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि खुद जेल गए तो पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज चुबाव प्रचार के आखिरी दिन पटना साहिब से एनडीए की ओर से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर लालू-राबडी शासनकाल को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम घर-घर बिजली पहुंचा दिए हैं, अब अगर गलती से इन लोगों के हाथ में सत्ता गई तो बिजली काट देगा, घर-घर लालटेन पहुंचा देगा. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण खत्म करने की बात पर तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि लोग संविधान के क, ख, ग, घ नहीं जानते लेकिन बेवजह बात करते हैं. उन्होंने लालू-राबडी शासन काल पर कहा कि उस दौर में नरसंहार होते थे, बिहार की छवि कितनी बुरी हो गई थी. न सडक, न बिजली. किसी क्षेत्र में काम नहीं. पढाई का इंतजाम नहीं. कहीं कोई काम नहीं. हम लोगों ने काम किया कानून का राज कायम किया है. उन्होंने कहा कि उनलोगों ने क्या क्या? खुद जेल गए तो पत्नी को गद्दी पर बैठा दिया. जब वोट का वक्त आता है तो जात-पात धर्म-मजहब के नाम पर वोट मांगते हैं. हम लोगों ने तो हर घर में बिजली पहुंचा दिया अब लालटेन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम देखे कि जेल से खुला पत्र लिख रहे हैं.

नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि हम लोग के विरोध में जो हैं वो अफवाह फैला रहे हैं कि संविधान खतरे में है, आरक्षण खत्म कर देगा. हम आपको कहते हैं कि ऐसी कोई ताकत नहीं है जो आरक्षण खत्म कर देगा. लोग संविधान के क, ख, ग, घ, नहीं जानते लेकिन बेवजह बात करते हैं.

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के किए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आप लोग बताइये हम एमपी के तौर पर अपने क्षेत्र में जब घूमते थे 12 किलोमीटर पैदल घूमते थे. अब सभी जगह सड़क है, बिजली है, हर घर मे नल का जल 2020 तक मिले इसका इंतजाम किया जा रहा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को कई योजनाएं दीं. उसका लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है. देश आगे बढ रहा है, बिहार को विकसित करने के लिए हम लोगों की कई योजनाओं को मंजूरी मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविशंकर प्रसाद को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हमको शुरू से लगता था रवि शंकर जी लोकसभा के सदस्य बनें. इस बार मौका मिल गया और हम अपने मित्र के लिए आपलोगों के पास आये हैं. इस बार इनको चुन लीजिये बड़ी खुशी होगी. उतनी ही खुशी होगी जितनी मुझे जब चुनते थे उतनी ही.

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Nitish Kumar Slams RJD, Says they will give lanterns and cut electricity