पश्चिम बंगाल: चुनाव से कुछ घंटों पहले हिंसा, गोलीबारी और बम से हमला, वाहनों में लगाई आग

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 18, 2019 11:57 PM2019-05-18T23:57:27+5:302019-05-19T01:32:22+5:30

इलाके में गोलीबारी और बमबारी भी की गई। हिंसा में कुछ एक वाहनों को आग लगाने की भी खबर है। पिछले छह चरणों के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखी गई।

Lok Sabha Elections 2019: Massive Violence between BJP & TMC workers at Bhatpara in West Bengal | पश्चिम बंगाल: चुनाव से कुछ घंटों पहले हिंसा, गोलीबारी और बम से हमला, वाहनों में लगाई आग

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Highlightsलोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल के भटपारा में हिंसा से हड़कंप मचा।बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, कथित तौर पर गोलीबारी और बमबारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से कुछ घंटों पहले पश्चिम बंगाल के भटपारा इलाके में भारी हिंसा को अंजाम देने की खबर है। न्यूज नेशन की खबर के मुताबिक शनिवार (18 मई ) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं के बीच कथित तौर पर जोरदार झड़प हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में गोलीबारी और बमबारी भी की गई। हिंसा में कुछ एक वाहनों को आग लगाने की भी खबर है। इलाके में हिंसा पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

पिछले छह चरणों के मतदान के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा देखी गई। बीते मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भी हिंसक झड़प सामने आई थी। 

हिंसा में महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया गया था। बीजेपी और टीएमसी दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर मूर्ति तोड़े जाने का आरोप लगा रही हैं। 

बता दें कि रविवार को राज्य की 9 लोकसभा सीटों के लिए मतदान है। इनमें दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीटें शामिल हैं। इसी के साथ पांच विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। दरअसल, दार्जिलिंग, इस्लामपुर, कांडी, हबीबपुर और भटपारा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं। विधायकों के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी करने को लेकर ये सीटें खाली हो गई थीं। इनके नतीजे भी 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणामों के साथ घोषित किए जाएंगे। 

जिस इलाके में हिंसा हुई, वह भटपारा का है, जहां विधानसभा के लिए उपचुनाव है। बता दें कि जिन 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हैं, 2014 के आम चुनाव में वे सभी टीएमसी के खाते में गई थीं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Massive Violence between BJP & TMC workers at Bhatpara in West Bengal



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.