लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा में माओवादियों ने महिला निर्वाचन अधिकारी की गोली मारकर की हत्या

By भाषा | Published: April 17, 2019 07:46 PM2019-04-17T19:46:24+5:302019-04-17T19:46:24+5:30

डीजीपी बी. के. शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सेक्टर अधिकारी संयुक्ता दिगल को उस वक्त गोली मारी गयी जब वह जंगल से गुजरते समय सड़क पर पड़ी एक संदिग्ध वस्तु को देखने के लिये वाहन से नीचे उतरी थीं।

Lok Sabha Elections 2019: Maoists shot dead woman's election officer in Odisha | लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा में माओवादियों ने महिला निर्वाचन अधिकारी की गोली मारकर की हत्या

लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा में माओवादियों ने महिला निर्वाचन अधिकारी की गोली मारकर की हत्या

ओडिशा के कंधमाल जिले में बुधवार को मतदान की पूर्व संध्या पर माओवादियों ने महिला निर्वाचन अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। माओवादियों ने उन्हें उस वक्त निशाना बनाया जब वह दूसरे चरण के मतदान के लिये निर्वाचन कर्मियों को मतदान केंद्र लेकर जा रही थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डीजीपी बी. के. शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सेक्टर अधिकारी संयुक्ता दिगल को उस वक्त गोली मारी गयी जब वह जंगल से गुजरते समय सड़क पर पड़ी एक संदिग्ध वस्तु को देखने के लिये वाहन से नीचे उतरी थीं। वाहन में मौजूद अन्य निर्वाचन कर्मी सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

घटना कंधमाल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले फुलबनी विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से मतदान होना है। 

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Maoists shot dead woman's election officer in Odisha



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Odisha Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/odisha.