लोकसभा चुनाव: बीजेपी विधायक ने जनता से की दो बार वोट डालने की अपील, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

By भाषा | Published: April 15, 2019 04:24 PM2019-04-15T16:24:41+5:302019-04-15T16:24:41+5:30

महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों के लिए कुल चार चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ। पहले चरण में राज्य की वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम में मतदान हो चुका है। 

lok sabha elections 2019 maharashtra bjp mla appealed voters to twice ec send him notice of violation of model code of conduct | लोकसभा चुनाव: बीजेपी विधायक ने जनता से की दो बार वोट डालने की अपील, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी।

Highlightsमहाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं जिनके चुनाव के लिए चार चरणों में मतदान हो रहा है।महाराष्ट्र में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है जिसमें सात लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़े।राज्य में अगला मतदान 18 अप्रैल को होगा। उसके बाद 23 अप्रैल और 28 अप्रैल को भी मतदान होंगे।

ठाणे, 15 अप्रैल: भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। ठाणे चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 10 मार्च से यहां आदर्श आचार संहिता लागू है।

नवीं मुम्बई के कोपरखैरणे स्थित शेतकरी समाज हॉल में एक रैली के दौरान म्हात्रे ने लोगों से दो बार वोट डालने की अपील की थी। म्हात्रे ने जनसभा में सतारा के रहने वाले लोगों से उनके पैतृक स्थान जाने और भाजपा-शिवसेना के उम्मीदवार नरेन्द्र पाटिल के लिए वोट देने और फिर 29 अप्रैल को वापस लौट ठाणे से शिवसेना के मौजूदा सांसद राजन विचारे के लिए वोट करने को कहा था।

म्हात्रे नवीं मुम्बई की बेलापुर सीटा से भाजपा की विधायक हैं। ठाणे चुनाव कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भादंवि की धारा 171डी और 171एफ के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने कहा कि मामला कोपरखैरणे थाने में दर्ज किया गया है। 

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं

महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों के लिए कुल चार चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ। पहले चरण में राज्य की वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम में मतदान हो चुका है। 

राज्य में 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में राज्य के बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और सोलापुर लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। 

राज्य में तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को और चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। 

पिछले आम चुनाव में बीजेपी रही थी नंबर वन

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 48 सीटों में से बीजेपी ने 18, शिवसेना ने 16, एनसीपी ने चार और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी।

मौजूदा आम चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन किया है। बीजेपी राज्य की 25 सीटों चुनाव लड़ रही है और शिवसेना 23 सीटों पर। 

वहीं कांग्रेस और एनसीपी भी गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस राज्य की 26 सीटों पर और 22 एनसीपी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल सात चरणों में हो रहे हैं। देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के परिणाम 23 मई को आएंगे। 

Web Title: lok sabha elections 2019 maharashtra bjp mla appealed voters to twice ec send him notice of violation of model code of conduct



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.