जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने दिया नेशनल कांफ्रेस को प्रस्ताव, इन तीन सीटों पर कोई समझौता नहीं चाहते उमर अब्दुल्ला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 17, 2019 05:24 PM2019-03-17T17:24:51+5:302019-03-17T17:27:44+5:30

Lok Sabha Elections 2019: बेहद संवेदनशील माने जाने वाले राज्य जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर हाथ बढ़ाया है। यहां की 6 सीटों के लिए चुनाव 5 चरणों में होना है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह कांग्रेस से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन घाटी की तीन सीटों पर वह अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

Lok Sabha Elections 2019 Jammu and Kashmir: Congress gives proposal to National Conference, Omar Abdullah says Our candidates will be there in 3 valley seats | जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने दिया नेशनल कांफ्रेस को प्रस्ताव, इन तीन सीटों पर कोई समझौता नहीं चाहते उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अबदुल्ला ने कहा कि कांग्रेस का प्रस्ताव मिला लेकिन घाटी की तीन सीटों पर उतारूंगा अपने उम्मीदवार।

Highlightsकांग्रेस से हाथ मिलाकर घाटी की इन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहते हैं उमर अब्दुल्ला।फारूक अब्दुल्ला बोले- सीएम की पोस्ट के लिए मैं बूढ़ा हो चुका हूं, बेटा जवान है वही बनेगा।

Lok Sabha Elections 2019: 11 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की ओर गठबंधन के लिए हाथ बढ़ाया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इस बात की पुष्टि की है। उमर ने मीडिया से कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से गठबंधन का प्रस्ताव मिला है। उमर अब्दुल्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''हमने कांग्रेस को साफ-साफ बता दिया है कि कश्मीर घाटी की तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।''

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस को उनका प्रस्ताव पसंद आता है तो वह दूसरी सीटों के लिए बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि देखिए क्या जवाब आता है।

वहीं, उमर अब्दुल्ला के पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री उनका बेटा बनेगा। बकौल फारूख अब्दुल्ला, ''मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा, उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे। वह जवान हैं, मैं बूढ़ा हूं। मैं इन जवान लोगों की तरह काम नहीं कर सकता हूं।''

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 6 सीटें अनंतनाग, बारामूला, श्रीनगर, लद्दाख, उधमपुर और जम्मू हैं। इनमें अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीटों पर उमर अब्दुल्ला कांग्रेस से किसी प्रकार का समझौता नहीं चाहते हैं। चूंकि सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-कश्मीर अति संवेदनशील राज्य है इसलिए यहां की 6 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 5 चरणों में कराने की घोषणा की गई है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Jammu and Kashmir: Congress gives proposal to National Conference, Omar Abdullah says Our candidates will be there in 3 valley seats