पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के मामले नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने दी क्लीन चिट, बीजेपी नेताओं ने लगााय था आरोप

By भाषा | Published: April 4, 2019 07:13 PM2019-04-04T19:13:15+5:302019-04-04T19:13:15+5:30

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा था कि राज्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पदों सहित विलय की शर्तें बहाल होनी चाहिए।

lok sabha elections 2019 election commission gave clean chit to national conference leader in pro pakistan slogan | पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के मामले नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने दी क्लीन चिट, बीजेपी नेताओं ने लगााय था आरोप

पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने के मामले नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने दी क्लीन चिट, बीजेपी नेताओं ने लगााय था आरोप

जम्मू, चार अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पता चला है कि ये आरोप गलत हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार अकबर लोन ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे।

वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पार्टी सहयोगियों का दावा था कि उत्तरी कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार लोन ने एक रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) शैलेंद्र कुमार ने कहा कि लोन के बारे में अखबारों में आई खबरों के बारे में जांच की गई और आरोप गलत पाए गए। उन्होंने कहा कि संबंधित वीडियो किसी चुनावी रैली का नहीं था, बल्कि एक पुराना वीडियो था जिसमें लोन राज्य विधानसभा में हुई एक घटना का जिक्र कर रहे थे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयानों के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने पीटीआई से कहा कि कोई खास शिकायत मिलने पर मामले को देखा जाएगा।

अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा था कि राज्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पदों सहित विलय की शर्तें बहाल होनी चाहिए।

वहीं, मुफ्ती ने बुधवार को कहा था कि यदि संघ में विलय संबंधी नियमों और शर्तों में बदलाव किया गया तो जम्मू कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा।

Web Title: lok sabha elections 2019 election commission gave clean chit to national conference leader in pro pakistan slogan