आजम खान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, प्रचार करने पर इतने वक्त की लगाई पाबंदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 08:43 PM2019-04-30T20:43:48+5:302019-04-30T20:51:32+5:30

Lok Sabha Elections 2019: चुनाव आयोग ने मंगलवार (30 अप्रैल) को आजम खान पर चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी। चुनाव आयोग ने 48 घंटों के लिए आजम खान पर चुनाव प्रचार करने की पाबंदी लगाई है। यह पाबंदी बुधवार (1 मई) सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी।

Lok Sabha Elections 2019: EC bars Azam Khan from election campaigning for 48 hours for violating MCC | आजम खान पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, प्रचार करने पर इतने वक्त की लगाई पाबंदी

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।

Highlightsसमाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर पाबंदी लगाई है।चुनाव आयोग ने आजम खान को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दोषी पाया है, जिसके तहत कार्रवाई की गई है।

लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में समाजवादी पार्टी (SP) नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने मंगलवार (30 अप्रैल) को आजम खान पर चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी। चुनाव आयोग ने 48 घंटों के लिए आजम खान पर चुनाव प्रचार करने की पाबंदी लगाई है। यह पाबंदी बुधवार (1 मई) सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी। 

चुनाव आयोग ने आजम खान प्रचार करने की यह पाबंदी चुनाव अधिकारियों के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने और सांप्रदायिक भाषण देकर धुव्रीकरण करने की कोशिशों के तहत लगाई है। चुनाव आयोग ने इसस पहले भी आजम पर ऐसी पाबंदी लगा चुका है। इससे पहले बीते 16 अप्रैल को सपा नेता पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी लगाई गई थी।


आजम खान पर लगी पाबंदी के तहत वह किसी जनसभा, रैली या रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और मीडिया में भी किसी तरह बयान नहीं दे पाएंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: EC bars Azam Khan from election campaigning for 48 hours for violating MCC