लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव नतीजे आने से पहले राहुल गांधी ने मानी हार, स्मृति ईरानी को दी बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 05:57 PM2019-05-23T17:57:30+5:302019-05-23T18:59:14+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैंने चुनाव अभियान में कहा था कि जनता मालिक है। आज जनता ने अपना फैसला दे दिया है। मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं।

Lok Sabha Elections 2019: Congress President Rahul Gandhi congratulates Smriti Irani on victory in Amethi | लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव नतीजे आने से पहले राहुल गांधी ने मानी हार, स्मृति ईरानी को दी बधाई

स्मृति ईरानी अमेठी में 35 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैंने चुनाव अभियान में कहा था कि जनता मालिक है। हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में मोदी जीते हैं-राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव 2019 बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'यह मोदी की जीत है।' उन्होंने उत्तर प्रदेश से अमेठी संसदीय सीट पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि स्मृति ईरानी जी बहुत प्यार से अमेठी की देखभाल करें। बता दें कि अभी अमेठी में ईरानी 35 हजार वोटों से आगे चल रही है और चुनाव आयोग ने जीत घोषणा नहीं की है।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैंने चुनाव अभियान में कहा था कि जनता मालिक है। आज जनता ने अपना फैसला दे दिया है। मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं। हमारे जो उम्मीदवार लड़े, उनका धन्यवाद करता हूं। हमारी लड़ाई  विचारधारा की लड़ाई है। हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में मोदी जीते हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा, आज फैसले का दिन है। मैं इस फैसले को कोई रंग नहीं देना चाहता। आज कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इसके पीछे क्या वजह मानता हूं। फैसला है कि मोदी देश के पीएम होंगे।

English summary :
Congress president Rahul Gandhi said in the press conference after the huge victory of the BJP in the 2019 Lok Sabha elections, "This is Modi's victory." He congratulated the union minister and BJP leader Smriti Irani for Amethi parliamentary seat from Uttar Pradesh.


Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress President Rahul Gandhi congratulates Smriti Irani on victory in Amethi