लोकसभा चुनाव 2019: MP में कांग्रेस ने 10 सीटों के लिए तय किए नाम, 29 और सीटों पर हो रही मशक्कत

By राजेंद्र पाराशर | Published: March 13, 2019 05:13 AM2019-03-13T05:13:02+5:302019-03-13T05:13:02+5:30

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में 10 सीटों के लिए सिंगल नाम होने की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इन 10 नामों की जल्द ही घोषणा करेगी.। मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है।

Lok Sabha Elections 2019: Congress decides names for 10 seats in madhya pradesh | लोकसभा चुनाव 2019: MP में कांग्रेस ने 10 सीटों के लिए तय किए नाम, 29 और सीटों पर हो रही मशक्कत

लोकसभा चुनाव 2019: MP में कांग्रेस ने 10 सीटों के लिए तय किए नाम, 29 और सीटों पर हो रही मशक्कत

Highlightsकांग्रेस के लिए शेष 19 लोकसभा सीओं में से ग्वालियर, इंदौर और राघोगढ़ में प्रत्याशी चयन को लेकर मशक्कत की जा रही हैधार की ही तरह मंदसौर सीट पर मीनाक्षी नटराजन के नाम को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन गई है

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राज्य की 29 में से 10 सीटों के लिए करीब-करीब नाम तय कर लिए हैं. इन सीटों पर सिंगल नाम हैं. इनकी घोषणा जल्द ही जाएगी. कांग्रेस को 19 स्थानों पर प्रत्याशी चयन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.

विधानसभा चुनाव जीतकर 15 साल बार सरकार बनाने के बाद वैसे तो कांग्रेस में लोकसभा चुनाव में अधिक से सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है, मगर प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में उसे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. फरवरी माह में कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को पूरा करने का दावा किया था, मगर वह अब तक एक भी सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाई है. सोमवार को दिल्ली में हुई बैठक में 10 सीटों के लिए सिंगल नाम होने की बात सामने आई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इन 10 नामों की जल्द ही घोषणा करेगी.

सूत्रों की माने तो जिन 10 सीटों पर सिंगल नाम हैं, उनमें गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुरैना से रामनिवास रावत, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, रतलाम से कांतिलाल भूरिया,धार से गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी, खंडवा से अरुण यादव, खजुराहो से डा. रामकृष्ण कुसमरिया, बैतूल से अजय शाह, सतना से अजय सिंह और सीधी से राजेन्द्र कुमार सिंह का नाम है.

सिंघार फिर नाराज हैं राजूखेड़ी से

राज्य के वन मंत्री उमंग सिघार ने एक बार फिर धार से संभावित प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी के खिलाफ मोर्चा खोला है. बताया जाता है कि उमंग ने यह आरोप लगाया है कि राजूखेड़ी ने विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ काम किया था. इसके चलते उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया जाए. वहीं कुछ स्थानीय नेता भी उनके नाम पर सहमत नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पार्टी नेताओं के सामने संकट की स्थिति भी बन गई है.

धार की ही तरह मंदसौर सीट पर मीनाक्षी नटराजन के नाम को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन गई है. संगठन के सर्वे में मीनाक्षी की स्थिति को ठीक नहीं पाया गया है, यह स्थिति भी दिल्ली में हाईकमान सहित वरिष्ठ नेताओं को बता दी गई है. यहां पर वरिष्ठ नेताओं ने तय किया है कि अगर कोई जीताऊ उम्मीदवार मिला तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी, नहीं तो मीनाक्षी को ही टिकट दिया जाएगा.

ग्वालियर, राघोगढ़, इंदौर पर मशक्कत

कांग्रेस के लिए शेष 19 लोकसभा सीओं में से ग्वालियर, इंदौर और राघोगढ़ में प्रत्याशी चयन को लेकर मशक्कत की जा रही है. इन तीनों सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाया जाए यह परेशानी का कारण बन गया है. माना जा रहा है कि भाजपा की सूची को देखने और अधिक से अधिक सीटों पर जीत के लिए कांग्रेस इन तीनों सीटों पर अंतिम समय में उलटफेर कर सकती है. सूत्रों की माने तो इस उलटफेर में इंदौर से दिग्विजयसिंह, ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सामने आ सकता है. हालांकि सिंधिया गुना और दिग्विजय सिंह राघोगढ़ से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. मगर जीत के लिए कांग्रेस संगठन बदलाव कर सकता है.

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Congress decides names for 10 seats in madhya pradesh