लाइव न्यूज़ :

इस लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के सामने आग उगलते सूरज से भी लड़ने की चुनौती!

By भाषा | Updated: May 5, 2019 14:32 IST

लोकसभा चुनाव 2019: अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित खरगोन सीट के करीब 18.34 लाख मतदाता 19 मई को होने वाले मतदान में उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। 

Open in App

दुनिया के सबसे गर्म इलाकों में शुमार पश्चिमी मध्यप्रदेश के खरगोन क्षेत्र में लोकसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान आसमान से आग उगलते सूरज और लू के निर्मम थपेड़ों के बावजूद सतत जारी है। मौसम अनुमान से जुड़ी अलग-अलग वेबसाइटों के आंकड़ों के मुताबिक, खरगोन में पखवाड़े भर से प्रचंड गर्मी पड़ रही है और एक बार तो अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड स्तर को भी छू चुका है।

नतीजतन यह कस्बा दुनिया के सबसे गर्म इलाकों की फेहरिस्त में शामिल हो चुका है। सरकारी अधिकारियों ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि खरगोन में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से सचेत जिला प्रशासन ने निर्णय किया है कि शासकीय कार्यों में लगे श्रमिकों से दोपहर 12 से तीन बजे के बीच काम नहीं लिया जायेगा। प्रशासन ने आम नागरिकों को सलाह दी है कि वे भी इस समयावधि में अत्यधिक श्रम वाला काम नहीं करें और धूप में बाहर निकलने से बचें।

बहरहाल, खरगोन सीट से लोकसभा पहुंचने के अरमान रखने वाले चुनावी उम्मीदवार, सूरज के तीखे तेवरों से दो-दो हाथ करते हुए भरी दुपहरी में भी जनसंपर्क, बैठकों और सभाओं के दौरान खूब पसीना बहा रहे हैं। इस सीट पर कुल सात उम्मीदवार हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजाल्दा के बीच है।

प्रमुख दलों के चुनावी उम्मीदवारों के जनसंपर्क के समन्वय की जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यकर्ताओं से पता चला कि ये प्रत्याशी आमतौर पर सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक मतदाताओं के दर पर दस्तक दे रहे हैं। ये प्रत्याशी जनसंपर्क के लिये अधिक से अधिक गांव-कस्बों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। खरगोन संसदीय क्षेत्र में खरगोन और बड़वानी जिले आते हैं जिनका कुल क्षेत्रफल 13,457 वर्ग किलोमीटर है।

इस क्षेत्र में कई गांव दुर्गम पहाड़ी इलाकों में बसे हैं। जाहिर है कि वोट मांगने के लिये विशाल क्षेत्र को नापना उम्मीदवारों के लिये टेढ़ी खीर है जिस पर भीषण गर्मी उनकी मुश्किलें बढ़ा रही हैं। खरगोन के एक चुनावी उम्मीदवार के करीबी सहयोगी ने बताया, " भीषण गर्मी से राहत के लिये प्रत्याशी बार-बार पानी पीते हैं। वह छाछ (मट्ठे), फलों के रस और शीतल पेय से भी अपना गला तर करते रहते हैं, ताकि सुबह से लेकर रात तक चलने वाले जनसंपर्क के दौरान ऊर्जावान रहें। "

उन्होंने बताया कि प्रत्याशी लू से बचने के लिये अपने सिर को गमछे से ढक लेते हैं। भीषण गर्मी की वजह से प्रत्याशी पसीने से तरबतर हो जाते हैं। इसके मद्देनजर उनके लिये कपड़ों की अतिरिक्त जोड़ी तैयार रखी जाती है। अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित खरगोन सीट के करीब 18.34 लाख मतदाता 19 मई को होने वाले मतदान में उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। 

टॅग्स :लोकसभा चुनावमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत