आजम खान ने कहा- पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या? लोग कहने लगे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2019 01:54 PM2019-04-12T13:54:29+5:302019-04-12T13:54:29+5:30

आजम खान के इतना कहते ही मौके पर मौजूद लोग मोदी है.. मोदी है.. कहते देखे गए। लोगों में उत्साह भरने के लिए आजम खान बार-बार 'बताओ.. बताओ.. पुरे हिंदुस्तान को बताओं' की रट लगाते देखे गए।

Lok Sabha Elections 2019: Azam Khan slams Narendra Modi over Imran Khan Remark | आजम खान ने कहा- पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या? लोग कहने लगे...

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने यूपी के रामपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। (फाइल फोटो)

Highlightsसपा नेता आजम खान ने यूपी के रामपुर में लोगों से पूछा- बताओ पाकिस्तान का एजेंट मैं हू या मोदी?हाल में इमरान खान ने कहा था कि भारत में अगर मोदी सरकार बनती है तो शांति वार्ता करने के लिए बढ़िया मौका होगा।

लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान का एजेंट बता डाला। आजम खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के हाल में आए एक बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया।

दरअसल, हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत में अगर मोदी सरकार बनती है तो शांति वार्ता करने के लिए बढ़िया मौका होगा। आजम खान ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में गुरुवार (11 अप्रैल) को कहा, ''आप कल नवाज शरीफ के दोस्त थे और आज इमरान खान आपके दोबारा वजीर-ए-आजम बनने का इंतजार कर रहा है। बताओ लोगों पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या पाकिस्तान का एजेंट?''


आजम खान के इतना कहते ही मौके पर मौजूद लोग मोदी है.. मोदी है.. कहते देखे गए। लोगों में उत्साह भरने के लिए आजम खान बार-बार बताओ.. बताओ.. पुरे हिंदुस्तान को बताओं की रट लगाते देखे गए। समाचार एजेंसी एएनआई ने आजम खान के बयान वाला वीडियो ट्वीट किया है।


बता दें कि इमरान खान का बयान आने के बाद और भी कई राजनीतिक पार्टियों ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला था। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा था, ''पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।''

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Azam Khan slams Narendra Modi over Imran Khan Remark