कोलकाता रोड शो में झड़प पर अमित शाह ने कहा- कुंठा में हैं टीएमसी के गुंडे, इसलिए हमला कर दिया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 14, 2019 09:12 PM2019-05-14T21:12:32+5:302019-05-14T21:12:32+5:30

अमित शाह ने कहा, ''आज बीजेपी के रोड शो को कोलकाता में लगभग इसमें शामिल होने वाले हर नागरिक से रिस्पॉन्स मिल रहा था, टीएमसी के गुंडे कुंठा में थे और इसलिए उन्होंने रोड शो पर हमला कर दिया..।''

Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah says TMC goons were frustrated so attacked in Road Show | कोलकाता रोड शो में झड़प पर अमित शाह ने कहा- कुंठा में हैं टीएमसी के गुंडे, इसलिए हमला कर दिया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता रैली में अराजकता को अंजाम दिया गया है, जिस पर उन्होंने कहा कि यह टीएमसी गुंडों की कुंठा है। (फोटो - एएनआई))

Highlightsकोलकाता में अमित शाह के रोड शो में अराजकता, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- टीएमसी के गुंडे कुंठा में है इसलिए हमला कर दिया।पश्चिम बंगाल में 19 मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के उत्तरी कोलकाता में सोमवार (14 मई) को रोड शो में अराजकता का सामना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के गुंडे कुंठा में है इसलिए हमल कर दिया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमित शाह ने कहा, ''आज बीजेपी के रोड शो को कोलकाता में लगभग इसमें शामिल होने वाले हर नागरिक से रिस्पॉन्स मिल रहा था, टीएमसी के गुंडे कुंठा में थे और इसलिए उन्होंने रोड शो पर हमला कर दिया। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहूंगा क्योंकि इस तरह की अराजकता के बाद भी रोड शो जारी रहा और सुनियोजित स्थान और समय पर संपन्न हुआ।''

बता दें कि अमित शाह के रोड शो के दौरान कुछ अराजक तत्वों के द्वारा आगजनी, पत्थरबाजी और काले झंडे दिखाने जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया। इस दौरान कथित तौर पर आम नागरिकों, पत्रकारों और कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं। पुलिस ने अराजकतत्वों से निपटने के लिए लाठीचार्ज का भी सहारा लिया। 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस दौरान  दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीटों पर मतदान होगा। 2014 के आम चुनाव में ये सभी नौ सीटे टीएमसी के खाते में गई थीं लेकिन बीजेपी इस बार दावा ठोक रही है कि माहौल उसके पक्ष में हैं जिसे देखते हुए ममता बनर्जी सरकार की बौखलाहट सामने आ रही है। 

बता दें कि चुनाव के दौरान ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच तल्खी भी चरम पर देखी जा रही हैं। ममता बनर्जी कई बार पीएम मोदी पर निजी हमला कर चुकी हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019: Amit Shah says TMC goons were frustrated so attacked in Road Show