लाइव न्यूज़ :

प्रियंका चतुर्वेदी के बाद कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर के स्मृति ईरानी की डिग्री पर कसा तंज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2019 20:36 IST

स्मृति ईरानी ने गुरुवार को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। ईरानी का चुनाव आयोग को सौंपा गया हलफनामा शुक्रवार को मीडिाय में आया जिसके अनुसार केंद्रीय मंत्री केवल 12वीं तक शिक्षा प्राप्त हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी नेता स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी सीट पर राहुल गांधी से एक लाश से ज्यादा वोटों से हार गई थीं।2004 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी दिल्ली के चाँदनी चौक सीट से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गई थीं।

कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बाद जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता स्मृति ईरानी की डिग्री पर तंज कसा है। बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार ने स्मृति ईरानी पर पाँच सालों तक असली डिग्री वाले विद्यार्थियों से लड़ने का आरोप लगाया है। 

कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "नकली डिग्री वाली सरकार अशिक्षा से लड़ने के बजाय पिछले पाँच साल से देश के हर कोने में असली डिग्री वाले विद्यार्थियों से लड़ रही है। तभी तो विकास और मंत्री जी की डिग्रियाँ, दोनों आगे नहीं पीछे जा रहे हैं।"

स्मृति ईरानी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था। ईरानी ने अपने चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में अपनी शिक्षा 12वीं पास बतायी है।

चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने बताया है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्रकार कोर्स से बीकॉम प्रथम वर्ष उत्तीर्ण किया था लेकिन वह तीन साल कोर्स पूरा नहीं कर पाई थीं।

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में बीकॉम प्रथम वर्ष उत्तीर्ण होने की जानकारी दी थी लेकिन तब उन्होंने उसमें इसका उल्लेख नहीं किया था कि वह तीन साल का कोर्स पूरा नहीं कर पाई थीं।

स्मृति ईरानी के स्नातक (ग्रेजुएट) डिग्री को लेकर काफी विवाद रहा था। ईरानी का ताजा हलफनामा मीडिया में आने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उनपर एक प्रेस वार्ता करके ईरानी पर तंज कसा।  

चतुर्वेदी ने तंज करते हुए कहा, "एक नया धारावाहिक आने वाला है... 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी।"

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता के आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के चेले-चपाटे चाहे जो भी कर लें, लेकिन वे मुझे नहीं रोक सकते हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी ने पैरोडी गाकर उड़ाया स्मृति ईरानी का मजाक

 प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी।' स्मृति ईरानी लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की लीड एक्ट्रेस रही हैं।  

प्रियंका चतुर्वेदी ने टीवी धारावाहिक के टाइटल गीत की पैरोडी करते हुए कहा, 'एक नया धारावाहिक आने वाला है 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी'। इसकी शुरुआती लाइन होगी- 'क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं। एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते हलफनामे नए हैं...क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं।'

चतुर्वेदी ने कहा, "स्मृति ईरानी जी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता को लेकर एक चीज कायम की है कि किस तरीके से ग्रेजुएट से 12वीं कक्षा के हो जाते हैं। वो मोदी सरकार से ही और मोदी सरकार में ही मुमकिन है।"

सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट पर बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को टक्कर दे रहे हैं। बेगूसराय सीट से राजद-कांग्रेस-हम-रालोसपा इत्यादि ने तनवीर हसन को महागठबंधन के साझा उम्मीदवार के तौर पर उतारा है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावस्मृति ईरानीकन्हैया कुमारअमेठीउत्तरा प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019बेगूसरायप्रियंका चतुर्वेदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections 2025: स्मृति ईरानी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर विपक्ष पर बोला जमकर हमला, कहा- बिहार की महिलाएं अब किसी झांसे में आने वाली नहीं

भारतजन धन योजना से बिहार की 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ और उज्ज्वला योजना से 1.16 करोड़ को फायदा, स्मृति ईरानी ने कहा- NDA को वोट दे और सुरक्षित रहिए

बॉलीवुड चुस्कीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: धारावाहिक करेंगे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स?, स्मृति ईरानी ने कहा-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दिखेंगे

भारतकांग्रेस बिहार चुनाव समितिः कन्हैया कुमार के पंख आखिर कौन और क्यों नोच रहा है?

भारतबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटीः 39 सदस्यीय समिति से बाहर कन्हैया कुमार और पप्पू यादव?, तेजस्वी यादव के दबाव की राजनीति, पीछे हटे राहुल गांधी

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला