लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारी गई गोली, झारग्राम में भी हत्या

By विनीत कुमार | Published: May 12, 2019 07:48 AM2019-05-12T07:48:53+5:302019-05-12T07:48:53+5:30

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत 12 मई को 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हैं। इसमें मिदनापुर और झारग्राम सहित पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर, घाटल, कांठी और तामलुक लोकसभा सीटें शामिल हैं।

lok sabha election Two BJP workers shot in East Medinipur one bjp worker found dead in Jhargram | लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारी गई गोली, झारग्राम में भी हत्या

लोकसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारी गई गोली, झारग्राम में भी हत्या

Highlightsपश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले चुनावी हिंसाईस्ट मिदनापुर में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारी गई गोली, झारग्राम में भी एक शव मिला

लोकसभा चुनाव-2019 के छठे चरण के मतदान से पहले एक बार फिर पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा की खबरें आई हैं। राज्य के ईस्ट मिदनापुर के भागाबनपुर में पिछली रात बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई। यह दोनों घायल हैं और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम अनंत गुचैत और रंजीत मैती हैं। वहीं, झारग्राम के गोपीबालबपुर में भी एक बीजेपी कार्यकर्ता रमन सिंह का शव मिला है।

पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत 12 मई को 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हैं। इसमें मिदनापुर और झारग्राम सहित पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर, घाटल, कांठी और तामलुक लोकसभा सीटें शामिल हैं। 


पश्चिम बंगाल में छठे चरण के मतदान के लिए केंद्रीय बलों की 713 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है। इससे पहले पिछले पांच चरणों में भी पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा देखने को मिली है। बीजेपी जहां इस बार पश्चिम बंगाल में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी है वहीं, टीएमसी अपना गढ़ बचाने में जुटी है।

छठे दौर के इस चुनाव में पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग है। वहीं, बिहार, मध्य प्रदेश की 8-8 पर भी मतदान है। साथ ही दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha election Two BJP workers shot in East Medinipur one bjp worker found dead in Jhargram