Lok Sabha Election 2024: लालू के दामाद तेज प्रताप यादव को SP ने कन्नौज से बनाया उम्मीदवार, अखिलेश नहीं लड़ेंगे चुनाव

By आकाश चौरसिया | Published: April 22, 2024 02:28 PM2024-04-22T14:28:13+5:302024-04-22T14:51:23+5:30

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2019 में कन्नौज से सुब्रत पाठक यहां से चुनाव जीते और सांसद बने थे। हालांकि, कन्नौज में 18 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होगा। इस बार माना जा रहा है कि चुनाव बहुत कड़ा होगा।

Lok Sabha Election Samajwadi Party fields tej pratap yadav from Kannauj | Lok Sabha Election 2024: लालू के दामाद तेज प्रताप यादव को SP ने कन्नौज से बनाया उम्मीदवार, अखिलेश नहीं लड़ेंगे चुनाव

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsLok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज, बलिया से प्रत्याशित घोषित किएLok Sabha Election 2024: कन्नौज से सपा ने लालू के दामाद को मैदान में उतारा Lok Sabha Election 2024: हालांकि, इस सीट से अखिलेश यादव की पत्नी भी सांसद रह चुकीं

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के तहत कन्नौज से तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। इसके अलावा यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में आने वाली बलिया सीट से सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी के पति हैं। तेज प्रताप यादव इससे पहले मैनपुरी से 2014 में यहां से चुनकर संसद पहुंचे थे।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि कन्नौज में 13 मई यानी की चौथे चरण में वोटिंग होने जा रही है। इसके अलावा बलिया में सातवें चरण में 1 जून, 2024 को वोट डाले जाएंगे। हालांकि, कन्नौज में 18 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना जारी होगा। ध्यान देने वाली बात है कि 25 अप्रैल तक ही नामांकन होना है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में कन्नौज से सुब्रत पाठक चुनाव जीते और सांसद बने थे।

इस बार माना जा रहा है कि कन्नौज के चुनाव में कड़ी टक्कर होगी, क्योंकि अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को मैदान में उतार दिया है। मीडिया खबरों में तो ये भी सामने आ रहा था कि खुद अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्होंने भतीजे को मैदान में उतारा है। इसलिए मुकाबला तो अच्छा होगा, क्योंकि एक तरफ यादव परिवार दूसरी तरफ वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक ताल ठोकेंगे। 

सुब्रत पाठक से पहले इस सीट से डिंपल यादव यहां से सांसद रह चुकी हैं। लेकिन, मुलायम यादव की मृत्यु के बाद मैनपुरी संसदीय सीट से हुए उप-चुनाव में सपा ने डिंपल यादव को वहां से प्रत्याशी बनाया। उस समय भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह भगेल को उनके सामने उतारा था। लेकिन, वो मुलायम परिवार के दबदबे के कारण चुनाव बुरी तरह हार गए थे।

Web Title: Lok Sabha Election Samajwadi Party fields tej pratap yadav from Kannauj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे