चुनाव आयोग ने चौथे चरण में 785 करोड़ रुपए कैश सहित कुल 3274 करोड़ किए जब्त

By रामदीप मिश्रा | Published: April 30, 2019 10:59 AM2019-04-30T10:59:58+5:302019-04-30T10:59:58+5:30

चुनाव आयोग ने बताया है कि चौथे चरण के चुनाव के दौरान प्रशासन ने तलाशी अभियान के तहत 785.26 करोड़ नगद, 249.038 करोड़ की शराब, 1214.46 करोड़ के नशीले पदार्थ, 972.253 करोड़ का सोना व कीमती धातुएं और 53.167 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं बरामद की हैं।

lok sabha election: Rs785 cash, liquor worth Rs 249 crore seized during 4th phase of polling by election commission | चुनाव आयोग ने चौथे चरण में 785 करोड़ रुपए कैश सहित कुल 3274 करोड़ किए जब्त

फाइल फोटो।

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान भारी मात्रा में कैश और शराब जब्त किया है, जिसकी आयोग ने जानकारी दी है। आयोग के मुताबिक, उसने 785 करोड़ से अधिक का कैश और 249 करोड़ से अधिक की शराब बरामद की है। कुल मिलाकर 3274.18 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।

आयोग ने बताया है कि चौथे चरण के चुनाव के दौरान प्रशासन ने तलाशी अभियान के तहत 785.26 करोड़ नगद, 249.038 करोड़ की शराब, 1214.46 करोड़ के नशीले पदार्थ, 972.253 करोड़ का सोना व कीमती धातुएं और 53.167 करोड़ रुपए की अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। आयोग ने कुल 3274.18 करोड़ रुपये की राशि बरामद की है। 

आपको बता दें कि सोमवार (29 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 72 सीटों पर वोटिंग करवाई गई। यह वोटिंग नौ राज्यों में हुई, जिसमें 971 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना था, उनमें महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की छह, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, पश्चिम बंगाल की 8, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, राजस्थान की 13 और अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा शामिल था।

चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ। राजस्थान (13 सीट) में 67.73 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश (13 सीट) में 58.56 प्रतिशत और मध्यप्रदेश (छह सीट) में 67.09 प्रतिशत। पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर सर्वाधिक 76.66 फीसदी मतदान हुआ। 

Web Title: lok sabha election: Rs785 cash, liquor worth Rs 249 crore seized during 4th phase of polling by election commission