मायावती के साथ साझा रैली में मुलायम सिंह ने कहा, 'आखिरी बार लड़ रहा हूं चुनाव, भारी बहुमत से जिताना'

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2019 01:10 PM2019-04-19T13:10:54+5:302019-04-19T13:27:23+5:30

मुलायम सिंह यादव की पकड़ मैनपुरी में काफी मजबूत है। वह लंबे समय से इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और जीतते भी आए हैं।

lok sabha election mayawati and mulayam singh yadav on same stage mainpuri | मायावती के साथ साझा रैली में मुलायम सिंह ने कहा, 'आखिरी बार लड़ रहा हूं चुनाव, भारी बहुमत से जिताना'

मायावती, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव (फोटो- ट्विटर)

Highlightsमैनपुरी में मुलायम सिंह यादव और मायावती एक मंच पर आये नजरमायावती ने मुलायम सिंह के लिए मांगा वोट, कहा- मुलायम ही पिछड़ों के असली नेता

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार को महागठबंधन (एसपी-बीएसपी-आरएलडी)की रैली के दौरान करीब 25 साल बाद मायावती और मुलायम सिंह यादव एक मंच पर नजर आये। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे। हालांकि, आरएलडी की ओर से अजीत सिंह मंच पर मौजूद नजर नहीं आये। मुलायम मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मुलायम सिंह की पकड़ मैनपुरी में काफी मजबूत है। वह लंबे समय से  इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और जीतते भी आए हैं।

मुलायम ने इस रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा उन्हें खुशी है कि मायावती उनके प्रचार में आई हैं। मुलायम ने कहा, 'आज मायावती जी आई है, उनका हम स्वागत करते हैं। आदर करते हैं। मायावती जी को बहुत सम्मान हमेशा, क्योंकि समय जब भी आया है तो मायावती जी ने हमारा साथ दिया है। हमें खुशी है कि हमारे समर्थन के लिए वे आई हैं।'

मुलायम ने साथ ही कहा कि वे आखिरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। मुलायम ने मैनपुरी की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'आखिरी बार मैं लोगों की मांग पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मुझे भारी बहुमत से जरूर जिताना।'  


वहीं, मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बावजूद आज बसपा और सपा साथ है। मायावती ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वे 25 साल पुरानी बात ('गेस्ट हाउस कांड') को भूलकर एक साथ आई हैं। साथ ही मायवती ने कहा, 'मुलायम ही पिछड़े वर्ग के असली नेता है। मुलायम सिंह पीएम मोदी की तरह फर्जी और नकली पिछड़े वर्ग की तरह नहीं हैं। लोगों को पीएम मोदी जैसे नकली पिछड़े नेता से सावाधन रहने की जरूरत है।'

मायावती ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में कोई भी जुमलेबाजी या नाटकबाजी काम नहीं आने वाली है। मुलायम ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद यह पार्टी सबसे लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन उसने भी अपने वादों को पूरा नहीं किया।

मुलायम के लिए मायावती ने मांगे वोट

मायावती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मुलायम का मैनपुरी से हमेशा से गहरा लगाव रहा है। मुलायम ने पूरे मन से मैनपुरी की सेवा की है। इसलिए आप लोगों को समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकल को नहीं भूलना और उन्हें जिताना। मैनपुरी में 23 अप्रैल को चुनाव है।

English summary :
Mayawati and Mulayam Singh Yadav appeared on a same stage after nearly 26 years during the rally of the Alliance (SP-BSP-RLD) in Mainpuri, Uttar Pradesh. Meanwhile, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav was also present.


Web Title: lok sabha election mayawati and mulayam singh yadav on same stage mainpuri