कांग्रेस ने कहा- क्या प्रधानमंत्री की सभाओं के चलते बंगाल में आज ही प्रचार नहीं रोका गया

By भाषा | Published: May 15, 2019 11:18 PM2019-05-15T23:18:31+5:302019-05-15T23:18:31+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''अगर बंगाल में स्थिति इतनी ही खराब है तो चुनाव प्रचार रोक दिया जाना चाहिए। चुनाव आयोग कल तक का इंतजार क्यों कर रहा है? क्या इसलिए ऐसा किया जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री की रैलियां होनी हैं?''

lok sabha election: Do not ban election in Bengal due to poll meetings of PM narendra modi says Congress | कांग्रेस ने कहा- क्या प्रधानमंत्री की सभाओं के चलते बंगाल में आज ही प्रचार नहीं रोका गया

File Photo

कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो के दौरान भड़की हिंसा की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में 16 मई की रात चुनाव प्रचार रोकने के फैसले को लेकर सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बृहस्पतिवार को प्रस्तावित सभाओं के चलते ही तो चुनाव आयोग ने प्रचार पर यह पाबन्दी नहीं लगाई है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ''अगर बंगाल में स्थिति इतनी ही खराब है तो चुनाव प्रचार रोक दिया जाना चाहिए। चुनाव आयोग कल तक का इंतजार क्यों कर रहा है? क्या इसलिए ऐसा किया जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री की रैलियां होनी हैं?''

उन्होंने पूछा, ''क्या यह अप्रत्याशित नहीं है कि चुनाव आयोग यह दावा कर रहा है कि पश्चिम बंगाल में यह अप्रत्याशित परिस्थिति है, लेकिन वह फिर भी प्रधानमंत्री की चुनावी सभाएं संपन्न होने की प्रतीक्षा कर रहा है?"

गौरतलब है कि कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने फैसला किया कि कल (बृहस्पतिवार) रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। पहले चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे खत्म किया जाना था। 

Web Title: lok sabha election: Do not ban election in Bengal due to poll meetings of PM narendra modi says Congress