लाइव न्यूज़ :

यहां BJP के गढ़ में सेंध लगाना बना चुनौती, संघ की रणनीति के कारण खड़ी हुई परेशानी

By राजेंद्र पाराशर | Updated: May 5, 2019 11:11 IST

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनावः रीवा में जनार्दन मिश्रा का भाजपा में खासा विरोध है, यहां पर कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सिद्धार्थ तिवारी को मैदान में उतारा है. सिद्धार्थ का यह पहला चुनाव है, कांग्रेस यहां सहानुभूति लहर चलाकर जीत हासिल करना चाह रही है.

Open in App
ठळक मुद्देमध्यप्रदेश में दूसरे चरण के लिए जिन सात संसदीय क्षेत्रों रीवा, सतना, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, होशंगाबाद में सोमवार को मतदान होना है।सतना में सांसद गणेश सिंह को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी के यहां पर अपने ही चुनौती बने हैं. खजुराहो में संघ ने भाजपा प्रत्याशी बी.डी. शर्मा के समर्थन में मोर्चा संभाला है.

मध्यप्रदेश में भाजपा के गढ़ों में सेंध लगाना कांग्रेस के लिए चुनौती बना हुआ है. इन गढ़ों में भाजपा प्रत्याशियों का जमकर विरोध भी है, मगर कांग्रेस को यहां पर भाजपा संगठन के अलावा संघ की रणनीति के कारण परेशानी खड़ी हो रही है. मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के लिए जिन सात संसदीय क्षेत्रों रीवा, सतना, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, होशंगाबाद में सोमवार को मतदान होना है, वे सभी भाजपा के गढ़ बन चुके हैं. 

इन संसदीय क्षेत्रों में भाजपा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने रणनीति तो बनाई, मगर उस रणनीति पर सफल होती नजर कम ही आ रही है. कांग्रेस को इन क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को विरोध के बाद भी सेंधमारी करना चुनौती बना हुआ है. इन सभी संसदीय क्षेत्रों में संघ सक्रिय है और अपनी रणनीति पर काम कर रहा है. इसके चलते कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हुई है. 

रीवा में जनार्दन मिश्रा का भाजपा में खासा विरोध है, यहां पर कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सिद्धार्थ तिवारी को मैदान में उतारा है. सिद्धार्थ का यह पहला चुनाव है, कांग्रेस यहां सहानुभूति लहर चलाकर जीत हासिल करना चाह रही है.

सतना में सांसद गणेश सिंह को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी के यहां पर अपने ही चुनौती बने हैं. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाह नाराज थे, वे बेमन से मैदान में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई स्थानीय नेता भी दूरी बनाए हुए हैं. 

खजुराहो में संघ ने भाजपा प्रत्याशी बी.डी. शर्मा के समर्थन में मोर्चा संभाला है. शर्मा को यहां बाहरी प्रत्याशी बताकर भाजपा के नेता विरोध कर रहे थे, मगर संघ ने अंतिम दौर में माहौल को बदलने का प्रयास किया, जिसके चलते कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई. केन्द्रीय मंत्री उमा भारती भी यहां लगातर प्रचार में जुटी हैं. वहीं टीकमगढ़ में वीरेन्द्र खटीक का भी बाहरी बताकर विरोध किया जा रहा था, मगर किरण अहिरवार की राह में सपा प्रत्याशी रामदयाल अहिरवार परेशानी खड़ी कर रहे हैं. 

दमोह में जातिवाद के चलते दोनों दलों ने लोधी समाज को नेता को प्रत्याशी बनाया है. प्रहलाद पटेल के सामने कांग्रेस के प्रताप सिंह लोधी मैदान में है. यहां पर भी बाहरी का मुद्दा बना और पटेल का विरोध हुआ, मगर लोधी समाज के वोट बंटने से कांग्रेस के लिए मुसीबत नजर आ रही है. 

होशंगाबाद में निर्विवाद चेहरे शैलेन्द्र दीवान पर कांग्रेस ने भरोसा जताया, मगर यहां पर भाजपा के राव उदयप्रताप सिंह मैदान में है. भाजपा के इस गढ़ को भेदने के लिए कांग्रेस खूब मेहनत कर रही है. बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने वर्तमान सांसद ज्योति धुर्वे का टिकट काटकर दुर्गादास उइके पर भरोसा जताया. यहां भी संघ की प्रतिष्ठा दांव पर है. कांग्रेस ने युवा चेहरे के रुप में यहां पर रामू टेकाम को मैदान में उतारा है. बैतूल संसदीय क्षेत्र भी भाजपा का गढ़ रहा है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावमध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश