लोकसभा चुनावः हार के कारणों का पता लगाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षों से मांगी बूथ-वार रिपोर्ट

By शीलेष शर्मा | Published: June 8, 2019 06:14 AM2019-06-08T06:14:05+5:302019-06-08T06:14:05+5:30

लोकमत के हाथ लगे इस पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर हुए मतदान का संपूर्ण विवरण तैयार कर यह बताए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को कितने वोट मिलें और यदि वह पिछड़ा तो उसके पिछड़ने का क्या कारण था. 

Lok Sabha Election: Congress has asked for booth-wise reports from the state presidents to find out the reasons for the defeat. | लोकसभा चुनावः हार के कारणों का पता लगाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षों से मांगी बूथ-वार रिपोर्ट

लोकसभा चुनावः हार के कारणों का पता लगाने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्षों से मांगी बूथ-वार रिपोर्ट

Highlightsराज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भेजे इस पत्र में 11 जून तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.पार्टी का नेतृत्व इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि लोकसभा चुनाव में आतंरिक कलह के कारण पार्टी को कितना नुकसान हुआ

नई दिल्ली, 7 जून: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर पार्टी ने समीक्षा की शुरुआत कर दी है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र भेजकर चुनाव में हार के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है.

लोकमत के हाथ लगे इस पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर हुए मतदान का संपूर्ण विवरण तैयार कर यह बताए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को कितने वोट मिलें और यदि वह पिछड़ा तो उसके पिछड़ने का क्या कारण था. 

राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भेजे इस पत्र में 11 जून तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है. सूत्र बताते है कि 11 जून के बाद पार्टी की कार्यसमिति की बैठक बुलाये जाने की संभावना है जिसमें प्रत्येक राज्य के प्रभारी महासचिव से प्रदेश अध्यक्षों से मिली रिपोर्ट पर उनकी टिप्पणी मांगी जाएगी ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि पार्टी को लोकसभा चुनाव में करारी पराजय का सामना क्यों करना पड़ा. 

सूत्रों का यह भी दावा था कि पार्टी का नेतृत्व इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि लोकसभा चुनाव में आतंरिक कलह के कारण पार्टी को कितना नुकसान हुआ और इसे समाप्त करने के लिए अब क्या कदम उठाये जाने है. लेकिन यह कवायत राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर पैदा हुए हालातों पर विराम लगाने के बाद ही पूरी हो सकेगी. 

Web Title: Lok Sabha Election: Congress has asked for booth-wise reports from the state presidents to find out the reasons for the defeat.