लोकसभा चुनावः नए चेहरों के भरोसे BJP, मालवा-निमाड़ में जीत के लिए दिग्गज लगा रहे जोर

By राजेंद्र पाराशर | Published: May 15, 2019 05:43 AM2019-05-15T05:43:35+5:302019-05-15T05:43:35+5:30

मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल की 8 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. भाजपा ने संघ और संगठन के सर्वे के बाद 6 सीटों पर पुराने चेहरों को बदलकर नए चेहरों पर दाव खेला है.

lok sabha election: bjp new faces, malwa nimar parliament constituency | लोकसभा चुनावः नए चेहरों के भरोसे BJP, मालवा-निमाड़ में जीत के लिए दिग्गज लगा रहे जोर

Demo Pic

Highlightsमध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ की 6 सीटों पर भाजपा ने नए चेहरों पर भरोसा जताकर जीत के लिए मैदान तैयार किया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभाएं भी इन सीटों पर कराई गई है, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यहां सभाएं ले चुके हैं. भाजपा ने जिन छह सीटों पर नए चेहरों पर दाव खेला है, वे सभी सीटें भाजपा की गढ़ मानी जाती है. भाजपा इन सीटों पर अपना कब्जा बरकरार बनाए रखना चाहती है.

मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ की 6 सीटों पर भाजपा ने नए चेहरों पर भरोसा जताकर जीत के लिए मैदान तैयार किया है. भाजपा के इन नए चेहरों के लिए कांग्रेस के चेहरे चुनौती भी है, मगर भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में रहकर जीत के लिए जमीन तैयार कर रही है.

मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल की 8 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. भाजपा ने संघ और संगठन के सर्वे के बाद 6 सीटों पर पुराने चेहरों को बदलकर नए चेहरों पर दाव खेला है. प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के दौरान उपजे असंतोष के कारण चिंता भी है. इसके चलते भाजपा का पूरा संगठन अब मालवा-निमाड़ की आठों सीटों पर पूरी ताकत के साथ मैदान में है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभाएं भी इन सीटों पर कराई गई है, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यहां सभाएं ले चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार यहां पर सभाएं कर रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों ने अब मालवा में डेरा डाल दिया है साथ ही संघ भी यहां सक्रिय है. 

भाजपा ने जिन छह सीटों पर नए चेहरों पर दाव खेला है, वे सभी सीटें भाजपा की गढ़ मानी जाती है. भाजपा इन सीटों पर अपना कब्जा बरकरार बनाए रखना चाहती है. इसके लिए भाजपा पूरी तरह से तैयारी के साथ मैदान में है.

यहां उतारे नए चेहरे

मालवा-निमाड़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रणनीति के तहत छह सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा है. इनमें उज्जैन में अनिल फिरोजिया, धार में छतर सिंह दरबार, रतलाम-झाबुआ में विधायक जी.एस.डामोर, देवास में महेन्द्र सिंह सोलंकी, खरगोन में गजेन्द्र पटेल के अलावा इंदौर में सुमित्रा महाजन के स्थान पर शंकरलाल लालवानी को टिकट दिया है. ये सभी लोकसभा सीटें भाजपा की गढ़ मानी जाती रही है. अब यहां नए चेहरों को उतारने से मुकाबला रोचक हो गया है.

Web Title: lok sabha election: bjp new faces, malwa nimar parliament constituency



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.