Loksabha Election 2024: 'बहुत देरी हो गई है जल्दी होना चाहिए' शीट शेयरिंग पर बोले केजरीवाल

By धीरज मिश्रा | Published: February 21, 2024 06:06 PM2024-02-21T18:06:09+5:302024-02-21T18:10:35+5:30

Lok sabha Election 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर कांग्रेस। अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

Lok sabha Election ARVIND KEJRIWAL seat-sharing discussion Congress lot of delay already | Loksabha Election 2024: 'बहुत देरी हो गई है जल्दी होना चाहिए' शीट शेयरिंग पर बोले केजरीवाल

Photo credit twitter

Highlightsदिल्ली में शीट शेयरिंग को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा एक से दो दिन देखते हैं दिल्ली में सात लोकसभा सीट पर आप-कांग्रेस के बीच है शीट शेयरिंग की गुत्थी उलझी

Lok sabha Election 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर कांग्रेस। अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। शीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कांग्रेस-आप में सहमति नहीं बन पाई है। बुधवार को इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देखते हैं अगले 1-2 दिन में क्या होता है। उन्होंने कहा कि बहुत देरी हो गई है, जल्दी होना चाहिए।

मालूम हो कि इंडिया गठबंधन के साथ सपा उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इस संबंध में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपसी समन्वय से यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जो (सपा और अन्य दलों से) भी उम्मीदवार होंगे वो चुनाव लड़ेंगे।

यहां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस दिल्ली में चार सीट की मांग कर रही है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी सहमत नहीं है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को दिल्ली में सिर्फ एक सीट देने पर विचार कर रही है। आप का दावा है कि दिल्ली में उनकी सरकार है और एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनने के बाद दिल्ली में आप का ग्राफ कांग्रेस की तुलना में अधिक है। इसलिए दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 6 पर आम आदमी पार्टी और एक सीट कांग्रेस को देने पर विचार हो रहा है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल शीट शेयरिंग को लेकर 1 से दो दिन का समय कह रहे हैं। इस एक से दो दिनों में क्या कांग्रेस और आप में शीट शेयरिंग को लेकर मामला सुलझता है क्या उलझता है। आने वाले दिनों में इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि क्या आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल रहेगी। या फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह केजरीवाल भी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का एलान करेंगे। 

Web Title: Lok sabha Election ARVIND KEJRIWAL seat-sharing discussion Congress lot of delay already

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे