लोकसभा चुनाव-2019 के तीसरे चरण में आज 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान है। तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की 20 सीटों पर मतदान है। इसके अलावा कर्नाटक की 14, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की पांच सीटों पर भी चुनाव हैं। चुनाव के इस चरण के मतदान में कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव शामिल हैं। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से और अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, मुलायम यूपी के मैनपुरी से मैदान में हैं। हालांकि, मुलायम के लिए मुकाबला आसान माना जा रहा है।
इसके अलावा बिहार में 5 सीटों पर मतदान है। इसमें खास नजर शरद यादव पर है। शरद यादव मधेपुरा से आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं। उनका यहां सामना पप्पू यादव (निर्दलीय) और दिनेश चंद्र यादव (एनडीए) से है। साथ ही ओडिशा के पुरी में संबित पात्रा (बीजेपी), पिनाकी मिश्रा (बीजेडी), सत्य प्रकाश (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है। यूपी के रामपुर से आजम खान और जया प्रदा के बीच कौन संसद जाएगा, ये भी ईवीएम में आज कैद हो जाएगा।
23 Apr, 19 06:13 PM
16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान खत्म, पश्चिम बंगाल में 78.94% वोटिंग
शाम पांच बजे तक 16 राज्यों की 117 सीटों पर 61.31%.वोटिंग हुई। जिसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 78.94% वोटिंग हुई।
23 Apr, 19 04:02 PM
रामपुर में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने दिया वोट
23 Apr, 19 03:21 PM
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने असम के दिसपुर में अपना वोट डाला।
23 Apr, 19 03:18 PM
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद के बलिग्राम में कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प, वोट डालने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति की मौत
23 Apr, 19 02:54 PM
जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले में अपना वोट
23 Apr, 19 02:34 PM
116 सीटों पर मतदान जारी, 1.30 बजे तक 37.89 फीसदी मतदान
23 Apr, 19 02:14 PM
गुजरात: वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने अहमदाबाद में डाला अपना वोट
23 Apr, 19 01:39 PM
गुजरात: बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने अहमदाबाद में डाला वोट
23 Apr, 19 12:37 PM
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर गोवा संसदीय क्षेत्र में सुबह-सुबह वोट डालने वाले लोगों में शामिल हैं। उत्तर गोवा सीट से केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक भाजपा के उम्मीदवार हैं। वह संकालिम क्षेत्र स्थित मतदान केन्द्र में सुबह करीब आठ बजे अपनी पत्नी एवं गोवा भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख सुलक्षणा सावंत के साथ पहुंचे।
23 Apr, 19 11:41 AM
भाषा की रिपोर्ट- मतदान करने से पहले ही दमे का दौरा पड़ और मतदाता की मौत हो गयी । घटना आंवला लोकसभा क्षेत्र में शेखूपुर के जगत कस्बे की है । पुलिस ने बताया कि बूथ संख्या—147 पर बालकराम प्रजापति वोट डालने के लिए लाइन में लगे थे । पुलिस के अनुसार अस्थमा रोग से पीड़ित प्रजापति को अचानक दमे का दौरा पड़ा और मतदाताओं की लाइन में ही उनकी मौत हो गयी ।
23 Apr, 19 11:40 AM
विरामगम: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला अपना वोट
23 Apr, 19 10:34 AM
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा, टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल। रिपोर्ट्स के अनुसार घटना मुर्शिदाबाद के दोमकल नगरपालिका क्षेत्र में हुई।
23 Apr, 19 10:26 AM
गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी की मां ने वोट डाला।
23 Apr, 19 10:25 AM
केरल: कांग्रेस शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में अपना वोट डाला। वह यहां से उम्मीदवार भी हैं।
23 Apr, 19 09:49 AM
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में अपना वोट डाला।
23 Apr, 19 09:41 AM
लोकसभा चुनाव 2019 में 9 बजे तक कहां हुए कितने मतदान, देखिये..
23 Apr, 19 09:31 AM
गुजरात: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और उनकी पत्नी सोनल साह ने अपना वोट डाला
23 Apr, 19 09:19 AM
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनकी पत्नी ने राजकोट में अपना वोट डाला।
23 Apr, 19 08:48 AM
पीएम मोदी ने कहा- आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है। मुझे विश्वास से है कि वोटर आईडी की शक्ति आईईडी से कहीं ज्यादा है।
23 Apr, 19 08:37 AM
वोटर की विशेषता है कि वह दूध का दूध और पानी का पानी कर देता है: मोदी
23 Apr, 19 08:35 AM
वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा- 'मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी अपना कर्तव्य निभाने का मौका अपने शहर में मिला। जैसे कुंभ के मेले में स्नान करके एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसा ही लोकतंत्र में मतदान करने मैं पवित्रता की अनूभुति कर रहा हूं। मैं देश के सभी भाईयों-बहनों से आग्रह करूंगा कि पूरे उमंग, उत्साह और उत्सव के रूप में मतदान करें।'
23 Apr, 19 08:28 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला।
23 Apr, 19 08:23 AM
पीएम नरेंद्र मोदी अपना वोट डालने रानिप के निशान हाईयर सेकेंडरी पहुंचे, अमित शाह भी मौजूद
23 Apr, 19 08:21 AM
महाराष्ट्र: एनसीपी सुप्रिया सुले बारामती में अपने परिवार के साथ वोट डाला। वह बारामती से मौजूदा सांसद हैं।
23 Apr, 19 08:06 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करते हुए, वोट डालने से पहले पीएम ने लिया मां का आशीर्वाद
23 Apr, 19 07:56 AM
गुजरात: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां से गांधीनगर में मिले। अहमदाबाद में थोड़ी देर में डालेंगे वोट।
23 Apr, 19 07:50 AM
मां का आशीर्वाद लेने के बाद घर के बाहर लोगों से मिलते पीएम मोदी। पीएम मोदी आज अहमदाबाद में वोट डालेंगे।
23 Apr, 19 07:32 AM
गुजरात: पीएम मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे। थोड़ी देर में अहमदाबाद में वोट डालेंगे पीएम
23 Apr, 19 07:14 AM
आज इन राज्यों में मतदान- उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, गोवा, जम्मू-कश्मीर, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली
23 Apr, 19 07:12 AM
असम: मतदान के लिए सुबह-सुबह बड़ी संख्या में कतार में खड़े लोग
23 Apr, 19 07:08 AM
देश भर में तीसरे चरण के लिए 117 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है। साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि वे आज अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे।