लोकसभा चुनावः राजस्थान में 249 उम्मीदवार ठोक रहे ताल, 4.88 करोड़ मतदाता करेंगे इनके भाग्य का फैसला

By रामदीप मिश्रा | Published: April 23, 2019 08:53 AM2019-04-23T08:53:14+5:302019-04-23T08:53:14+5:30

राजस्थान में प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल और द्वितीय चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

lok sabha election: 249 candidates fighting parliament polls in rajasthan | लोकसभा चुनावः राजस्थान में 249 उम्मीदवार ठोक रहे ताल, 4.88 करोड़ मतदाता करेंगे इनके भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनावः राजस्थान में 249 उम्मीदवार ठोक रहे ताल, 4.88 करोड़ मतदाता करेंगे इनके भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर अब अंतिम रूप से 249 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों से 115 और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों से 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए संवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद कुल 115 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 

बताया गया है कि लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाईमाधोपुर में 8, अजमेर में 7, पाली में 8, जोधपुर में 10, बाड़मेर में 7, जालौर में 15, उदयपुर में 9, बांसवाड़ा में 5, चितौड़गढ़ में 10, राजसमंद में 10, भीलवाड़ा में 4, कोटा में 15 और झालावाड़-बारां में 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन सीटों के 28 हजार, 182 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़. 57 लाख 49. हजार 14 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद 12 लोकसभा सीटों के लिए 134 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें से श्रीगंगानगर लोकसभा सीट में 9 उम्मीदवार, बीकानेर में 9, चूरू में 12, झुंझूनूं में 12, सीकर में 12, जयपुर ग्रामीण 8, जयपुर में 24, अलवर में 11, भरतपुर में 8, करौली-धौलपुर में 5, दौसा में 11 और नागौर में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इन सीटों के 23 हजार, 783 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़, 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

गौरतलब है कि प्रथम चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए 29 अप्रैल और द्वितीय चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

Web Title: lok sabha election: 249 candidates fighting parliament polls in rajasthan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.