Election 2024: 'दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे...' पीलीभीत में सीएम योगी गरजे, जितिन प्रसाद के समर्थन में की रैली

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 13, 2024 05:46 PM2024-04-13T17:46:15+5:302024-04-13T17:47:44+5:30

सीएम योगी पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली करने आए थे। कांग्रेस, सपा और बसपा पर बरसते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा समस्याएं लेकर आती हैं।

Lok Sabha Election 2024 Yogi Adityanath in Pilibhit Danga karenge to ulta tangva diye jayenge | Election 2024: 'दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे...' पीलीभीत में सीएम योगी गरजे, जितिन प्रसाद के समर्थन में की रैली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम योगी पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली करने आए थेकहा कि दंगाइयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगेकहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा समस्याएं लेकर आती हैं

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत में एक चुनावी जनसभा के संबोधित किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में माफिया और गुंडों पर हो रही कार्रवाई का जिक्र किया और कहा कि दंगाइयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे। 

सीएम योगी ने कहा,  "उत्तर प्रदेश में पिछले 7 सालों में कोई दंगा नहीं हुआ क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो उल्टा टंगवा दिए जाएंगे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला ये भी जानता है कि अगर उसने सेंध लगाई तो जेल बाद में जाएगा पहले जहन्नुम के रास्ते उसके लिए तैयार होंगे।"

कांग्रेस, सपा और बसपा पर बरसते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा  समस्याएं लेकर आती हैं। गुंडाराज-माफियाराज इनकी छत्रछाया में फलता-फूलता है। पीलीभीत की सुशासन प्रिय जनता इस बार भी कमल का बटन दबाकर इन्हें सबक सिखाएगी। सीएम योगी पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में रैली करने आए थे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कर्फ्यू नहीं लगता। सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी के शासन में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद की समस्या का समाधान कर दिया गया है। वहीं देश से नक्सवाद को भी मिटा दिया गया है। सीएम योगी ने कहा कि जो भी भू-माफिया सार्वजनिक जमीनों पर कब्जा करेगा, चाहे वह रामलला की भूमि हो या किसी गरीब की, उसके लेने के देने पड़ेंगे। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान होना है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बड़ी सफलता हासिल की थी। 2014 में भाजपा ने यूपी में 80 में से 71 सीटें जीती थीं। 2019 में बीजेपी को  62 सीटों पर सफलता मिली। पिछली बार रह गई कसर को भाजपा इस बार पूरा करना चाहती है। इसलिए कई मौजूदा सांसदों के टिकट भी काटे गए हैं। पीलीभीत में भी वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Yogi Adityanath in Pilibhit Danga karenge to ulta tangva diye jayenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे