Lok Sabha Elections 2024: पीडीपी ने कश्मीर घाटी की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, महबूबा अनंतनाग से लड़ेंगी चुनाव

By आकाश चौरसिया | Published: April 7, 2024 04:42 PM2024-04-07T16:42:46+5:302024-04-07T17:05:19+5:30

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को कश्मीर घाटी में तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।

Lok Sabha Election 2024 PDP declares all 3 candidates from Kashmir Mehbooba fights from Anantnag | Lok Sabha Elections 2024: पीडीपी ने कश्मीर घाटी की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, महबूबा अनंतनाग से लड़ेंगी चुनाव

फाइल फोटो

HighlightsLok Sabha Elections 2024: पीडीपी ने कश्मीर घाटी में तीन उम्मीदवारों की घोषणा कीLok Sabha Elections 2024: पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र सेLok Sabha Elections 2024: पीडीपी के दूसरे नेता यहां से लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को कश्मीर घाटी में तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। दूसरी ओर पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने कहा कि पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर से और पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज बारामूला से चुनाव लड़ेंगे।

Lok Sabha Elections 2024: महबूबा मुफ्ती और मदनी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेगी। 

अनंतनाग सीट से महबूबा मुफ्ती और नेता गुलाम नबी आजाद यहीं से चुनाव लड़ेंगे। पीडीपी ने श्रीनगर से वाहीद पारा से लड़ने की घोषणा की थी और पीडीपी ने कहा है कि वो इस लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का 2 सीटों पर समर्थन करेगी, जिसमें उधमपुर और जम्मू शामिल हैं। 

इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा ऐसे वक्त में हुई है, जब कश्मीर घाटी में पीडीपी की ओर से अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके अलावा पीडीपी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन की साथी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कोई ऑप्शन नहीं छोड़ा इसलिए उन्होंने ये फैसला किया। 

Lok Sabha Elections 2024: इंडिया ब्लॉक गठबंधन की बैठक मुंबई में हुई, तब महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि चूंकि (नेकां अध्यक्ष) फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह (सीट-बंटवारे पर) निर्णय लेंगे और न्याय करेंगे। मुझे उम्मीद थी कि वह पार्टी हितों को एक तरफ रख देंगे"।

Lok Sabha Elections 2024: उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था..
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि वह 2020 में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के घटकों के बीच बनी सहमति से पीछे हट रही है। मुफ्ती का मुकाबला डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) प्रमुख गुलाम नबी आजाद से है। पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 PDP declares all 3 candidates from Kashmir Mehbooba fights from Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे