Lok Sabha Election 2024: 'राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करेंगे यह धुरंधर', बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की हुई घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

By धीरज मिश्रा | Published: March 2, 2024 06:26 PM2024-03-02T18:26:52+5:302024-03-02T19:06:22+5:30

BJP Lok Sabha 2024 Candidate First List: लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालाय में प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Lok Sabha Election 2024 bjp release first list of candidates loksabha pm modi amit shah jp nadda | Lok Sabha Election 2024: 'राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करेंगे यह धुरंधर', बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की हुई घोषणा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Photo credit twitter

Highlightsबीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 100 से अधिक उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहरपहली लिस्ट में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह का नाम शामिल बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक 6 मार्च को बीजेपी मुख्यालय में होगी

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालाय में प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पिछले 1 दशक से निरंतरता के साथ विकास के प्रति समर्पित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मंत्र के साथ एक सेवा की अद्भूत मिसाल देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर प्रस्तुत की है।

बीजेपी की इस लिस्ट में 195  उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है। बीजेपी की इस पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री भी 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से लड़ेंगे चुनाव। इसके अलावा 2 पूर्व मुख्यमंत्री भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

2024 के लिए बीजेपी के 195 नामों की सूची जारी

बीजेपी ने  34 केंद्रीय मंत्रियों को उतारा, लोकसभा अध्यक्ष, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 28 मातृशक्ति, 50 से कम 47 युवा उम्मीदवार, अनुसूचित जाति 27 जनजाति 18, ओबीसी 57, उत्तर प्रदेश से 51, बंगाल से 20, मप्र से 24 सीट की घोषणा, गुजरात से 15 सीटों की घोषणा, राजस्थान से 15, केरल से 12 सीट, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड के 11, छत्तीसगढ़ के 11 सीटों की, दिल्ली में 5 की घोषणा, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 2, अरुणाचल 2, गोवा 1
त्रिपुरा 1, अंडमान 1

बीजेपी की इस पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लडेंगी। राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लडेंगे। बताते चले कि लोकसभा उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक 6 मार्च को बीजेपी मुख्यालय में होगी। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 bjp release first list of candidates loksabha pm modi amit shah jp nadda