Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए रखा 50 फीसदी वोट बढ़ाने का लक्ष्य, जानें सत्ता में बरकरार रहने के लिए क्या है पार्टी का प्लान

By अंजली चौहान | Published: December 24, 2023 06:56 AM2023-12-24T06:56:06+5:302023-12-24T06:56:59+5:30

दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से अभियान के लिए तैयार रहने का आह्वान किया और पार्टी ने 2024 के चुनावों में 35 करोड़ वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा।

Lok Sabha Election 2024 BJP has set a target of increasing 50 percent votes for Lok Sabha elections know what is the party's plan to remain in power | Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए रखा 50 फीसदी वोट बढ़ाने का लक्ष्य, जानें सत्ता में बरकरार रहने के लिए क्या है पार्टी का प्लान

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए रखा 50 फीसदी वोट बढ़ाने का लक्ष्य, जानें सत्ता में बरकरार रहने के लिए क्या है पार्टी का प्लान

Lok Sabha Election 2024: आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। बड़े विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस ने पार्टी में फेरबदल करना शुरू कर दिया है तो वहीं भाजपा सत्ता में बरकरार रहने के लिए योजना बना चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा 15 जनवरी के बाद से क्लस्टर बैठकें शुरू करेगी और युवा मोर्चा देशभर में 5000 सम्मेलन करेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक ने चुनावी रणनीति तैयारी की गई है। गौरतलब है कि यह बैठक बीते शनिवार को खत्म हुई। इस बैठक में बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही पार्टी नए मतदाताओं से जुड़ने के लिए देशभर में अभियान चलाएगी। नए मतदाताओं से जुड़ने के लिए बीजेपी बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में सभी अधिकारियों से लोकसभा चुनाव में बंपर जीत का अंतर सुनिश्चित करने को कहा है। देशभर की लोकसभाओं को क्लस्टर में बांटकर क्लस्टर बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन समूहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

युवा मोर्चा 24 जनवरी को नए मतदाता सम्मेलन शुरू करेगा। भाजपा युवा मोर्चा देशभर में 5,000 सम्मेलन आयोजित करेगा। इसके साथ ही देशभर में सामाजिक सम्मेलनों का भी आयोजन किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि पार्टी नेताओं को उम्मीदवारों की सूची की घोषणा का इंतजार नहीं करना चाहिए। प्रत्येक भाजपा नेता को अब 2024 के लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड अंतर से जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस लेनी चाहिए।

इसके साथ ही बीजेपी ने 1 जनवरी से राम मंदिर उत्सव के लिए एक अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता देशभर के सभी गांवों में घर-घर जाएंगे और दस करोड़ परिवारों को राम मंदिर के लिए दीया लाइटिंग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

पीएम मोदी जनवरी में देशभर के युवाओं को संबोधित करेंगे और महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों से जुड़ने के लिए अभियान चलाने का फैसला किया गया है। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर हर मतदाता के संपर्क में रहने और उनके घर जाकर उनसे मिलने के लिए भी कहा जाएगा। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 BJP has set a target of increasing 50 percent votes for Lok Sabha elections know what is the party's plan to remain in power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे