पहलवान सुशील कुमार कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव, जानिए उनके बारे में

By धीरज पाल | Published: April 19, 2019 01:02 PM2019-04-19T13:02:52+5:302019-04-19T13:02:52+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: देश के लिए ओलंपिक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार का जन्म दिल्ली में नजफगढ़ इलाके के बापरोला गांव में हुआ था।

lok sabha election 2019: Wrestler Sushil Kumar may contest from South Delhi lok sabha seat from Congress, know his biopic, career | पहलवान सुशील कुमार कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव, जानिए उनके बारे में

पहलवान सुशील कुमार कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली से लड़ सकते हैं चुनाव, जानिए उनके बारे में

Highlightsफ्रीस्टाइल रेसलिंग में सुशील कुमार को पहली कामयाबी साल 1998 में वर्ल्ड कैडेट गेम्स में मिली थी। साल 2006 में सुशील कुमार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को दिल्ली लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है। कांग्रेस कुछ ही देर में उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर सकती है। वहीं, ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार कांग्रेस के टिकट से दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है पहलवान सुशील कुमार 

पहलवान सुशील कुमार के बारे में  

देश के लिए ओलंपिक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार का जन्म दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के गांव बापरोला में हुआ था। साल 2006 में दोहा एशियाई खेलों में सिल्वर पदक जीतकर पूरे देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसी साल उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

फ्रीस्टाइल रेसलिंग में सुशील कुमार को पहली कामयाबी साल 1998 में वर्ल्ड कैडेट गेम्स में मिली थी। इसके बाद 2002 में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड हालिस किया। साल 2008 के बीजिंग ओलम्पिक्स में कांस्य और 2005 में उन्होंने कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।

फिलहाल कांग्रेस ने अभी तक दिल्ली लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। बता दें कि सुशील कुमार के गुरु और ससुर पद्म भूषण महाबली सतपाल ने पिछले दिनों इस बात का खुलासा किया था कि कांग्रेस ने सुशील कुमार को दिल्ली से प्रत्याशी बनाने के लिए इच्छा जताई थी। 

Web Title: lok sabha election 2019: Wrestler Sushil Kumar may contest from South Delhi lok sabha seat from Congress, know his biopic, career



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.