संभल में शिवपाल यादव की पार्टी के उम्मीदवार पर शराब बंटवाने का आरोप, दो गिरफ्तार

By एएनआई | Published: April 22, 2019 02:59 PM2019-04-22T14:59:08+5:302019-04-22T14:59:08+5:30

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने दो लोगों को अवैध तरीके से शराब बांटे जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। इसमें 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी' के उम्मीदवार पर शराब बांटने का आरोप लगा है।

lok sabha election 2019 two Arrested for distributing liquor on behalf of PSPL candidate | संभल में शिवपाल यादव की पार्टी के उम्मीदवार पर शराब बंटवाने का आरोप, दो गिरफ्तार

संभल में वोट से पहले शराब बांटे जाने का आरोप (फोटो- एएनआई)

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने दो लोगों को अवैध तरीके से शराब बांटने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोपों के अनुसार दोनों को कथित तौर पर 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी' (प्रसपा) के उम्मीदवार करण सिंह यादव की ओर से शराब बांटने के लिए गिरफ्तार किया गया है। करण सिंह यादव संभल से प्रसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में खड़े हैं। पुलिस ने शराब से भरे दो डब्बे भी जब्त किये हैं।

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमे इस बात की जब सूचना मिली कि मुरादाबाद  रोड पर दो लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब बांटी जा रही है। हमने तभी मौके पर पहुंच  कर दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो शराब से भरे डब्बों को भी जब्त कर लिया। आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामले में कार्रवाई की जा रही है। उम्मीदवार करण सिंह हैं।'

उत्तर प्रदेश में 23 अप्रैल को 10 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के मतदान होने हैं। वहीं, पहले और दूसरे चरण (11 अप्रैल और 18 अप्रैल) में यूपी के 8-8 सीटों पर हो चुके हैं। लोकसभा में उत्तर प्रदेश से 80 सीटें हैं। चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे।

Web Title: lok sabha election 2019 two Arrested for distributing liquor on behalf of PSPL candidate