रायबरेली: सोनिया गांधी ने नामांकन भरने के बाद पीएम मोदी को दी 'चेतावनी'! कहा- 2004 को ना भूलें

By विनीत कुमार | Published: April 11, 2019 03:01 PM2019-04-11T15:01:41+5:302019-04-11T16:02:51+5:30

सोनिया गांधी पूजा-पाठ और फिर रोडशो के बाद उत्तर प्रदेश के रायबरेली से पांचवीं बार नामांकन भरा।

lok sabha election 2019 sonia gnadhi after filling nomination from raebareli says Don't forget 2004 | रायबरेली: सोनिया गांधी ने नामांकन भरने के बाद पीएम मोदी को दी 'चेतावनी'! कहा- 2004 को ना भूलें

सोनिया गांधी (फोटो-एएनआई)

Highlightsसोनिया गांधी ने रायबरेली से पांचवीं बार भरा नामांकनसोनिया गांधी ने पूजा-पाठ और रोड शो के बाद अपना पर्चा भरासपा-बसपा ने यहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, बीजेपी की ओर से दिनेश प्रताप सिंह मैदान में

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि वह बिल्कुल भी नहीं सोचतीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय हैं। साथ ही सोनिया ने कहा कि साल-2004 को नहीं भूलना चाहिए। सोनिया ने यह बात रायबरेली में नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से कही। पत्रकारों के इस सवाल पर कि क्या पीएम मोदी अजेय हैं, सोनिया ने कहा- 'बिल्कुल भी नहीं। आप 2004 को मत भूल जाइए। वाजपेयी जी भी अजेय थे लेकिन हम जीते।'   

वहीं, राहुल गांधी ने भी आक्रामक जवाब देते हुए कहा, 'भारतीय इतिहास में कई लोग हैं जो ये मानते रहे हैं कि वे भारत के लोगों से बड़े हैं और अजेय हैं। नरेंद्र मोदी ने पिछले 5 साल से लोगों के लिए कुछ नहीं किया है। चुनावी नतीजे के बाद सब साफ हो जाएगा।' 


इससे पहले पूजा-पाठ और फिर रोडशो के साथ सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए गुरुवार को रायबरेली से अपना नामांकन भरा। सोनिया ने पांचवीं बार यूपी के इस सीट से नामांकन भरा है। इस दौरान राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। 

सोनिया ने पूजा-पाठ के बाद कलेक्ट्रेट तक रोड शो किया। उत्साह से भरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नारे गूंज रहे थे और वे रोड शो के रास्ते में नाचते गाते नजर आये। सोनिया पांचवीं बार रायबरेली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह से है। सपा—बसपा—रालोद गठबंधन ने इस सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। रायबरेली को कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है। सोनिया यहां से चार बार 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुकी हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 sonia gnadhi after filling nomination from raebareli says Don't forget 2004