VIDEO: रॉबर्ट वाड्रा के प्रचार पर स्मृति ईरानी का तंज- लोगों को आगाह कर दो कि जमीनें सुरक्षित रख लें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 07:27 PM2019-04-07T19:27:48+5:302019-04-07T19:47:54+5:30

Lok Sabha Election 2019: स्मृति ईरानी ने अपनी हंसी को संभालते हुए समचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''बस, जहां-जहां रॉबर्ट वाड्रा जाएंगे कांग्रेस का प्रचार के लिए, वहां की जनता को आगाह कर लीजिए कि उनकी जमीनें वो लोग सुरक्षित रखें क्योंकि कोई बहुत ही विख्यात जमीनों से लगाव करने वाला व्यक्ति आने वाला है।''

Lok Sabha Election 2019: Smriti Irani satires on Robert Vadra campaign for congress, Asks People to protect lands | VIDEO: रॉबर्ट वाड्रा के प्रचार पर स्मृति ईरानी का तंज- लोगों को आगाह कर दो कि जमीनें सुरक्षित रख लें

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रॉबर्ट वाड्रा द्वारा कांग्रेस का चुनाव प्रचार की बात कहे जाने पर तंज कसा है।

Highlightsसोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव प्रचार करने की बात पर स्मृति ईरानी ने कसा तंजस्मृति ईरानी ने कहा- लोगों को आगाह कर दो कि वे अपनी जमीनें बचाकर रखें

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर कारोबारी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा ने कहा है कि वह कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। रॉबर्ट वाड्रा की चुनाव अभियान वाली बात पर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता स्मृति ईरानी ने तंज कसा है। स्मृति ईराना ने अपनी हंसी को संभालते हुए समचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''बस, जहां-जहां रॉबर्ट वाड्रा जाएंगे कांग्रेस का प्रचार के लिए, वहां की जनता को आगाह कर लीजिए कि उनकी जमीनें वो लोग सुरक्षित रखें क्योंकि कोई बहुत ही विख्यात जमीनों से लगाव करने वाला व्यक्ति आने वाला है।'' केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी वाड्रा पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उन्हें पता कि उनका प्रचार कांग्रेस को फायदा पहुंचाएगा या बीजेपी को।

इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने एएनआई से कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा नामांकन किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश और पूरे देश में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह राहुल गांधी और सोनियां द्वारा पर्चा भरे जाने के दौरान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। 

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी के नामांकन के बाद वह उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली भी जाएंगे। 


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अप्रैल को अमेठी से पर्चा भरेंगे। बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। स्मृति ईरानी पहले भी कई मौकों पर कांग्रेस और गांधी परिवार को निशाने पर ले चुकी हैं। 

राहुल के अलावा उनकी मां सोनिया गांधी रायबरेली से 11 अप्रैल को पर्चा भरेंगी। बता दें कि अमेठी और रायबरेली में पांचवें चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगे। 


वाड्रा को लेकर स्मृति ईरानी के तंज के पीछे वजह यह है कि वर्तमान में सोनिया गांधी के दामाद लंदन की एक जमीन मामले में कालेधन को वैध बनाने के आरोप झेल रहे हैं जिसके लिए उन्हें जांच का भी सामना करना पड़ा रहा है। इसके अलावा भारत में भी वाड्रा पर अवैध तरीके से कई जमीन सौदे करने के आरोप लगते रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Smriti Irani satires on Robert Vadra campaign for congress, Asks People to protect lands