लोकसभा चुनावः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मालिक आप हैं मोदी नहीं, चोरों की जेब से छीनकर करोड़ों गरीबों को ‘न्याय’ देंगे’ 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2019 04:07 PM2019-05-02T16:07:48+5:302019-05-02T16:07:48+5:30

राहुल गांधी गुरुवार को खूंटी से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 15 पूंजीपतियों की जेब में पांच लाख, पचपन हजार करोड़ रुपये डाले हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी कीमत पर ऐसा नहीं होगा।

lok sabha election 2019 Rs 72,000 will be deposited in beneficiaries bank account within one year under NYAY scheme: Rahul Gandhi | लोकसभा चुनावः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मालिक आप हैं मोदी नहीं, चोरों की जेब से छीनकर करोड़ों गरीबों को ‘न्याय’ देंगे’ 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला।

Highlightsकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार न्यूनतम आय योजना (न्याय) के माध्यम से देश के गरीबों के साथ पूरा न्याय करेगी। गांधी ने मोदी सरकार पर विभिन्न वर्गों में आपसी वैमनस्य पैदा करने और उन्हें लड़ाने का आरोप लगाया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि केन्द्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो ‘चोरों’ की जेब से छीनकर हर साल पांच करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये दिए जाएंगे।

राहुल गांधी गुरुवार को खूंटी से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 15 पूंजीपतियों की जेब में पांच लाख, पचपन हजार करोड़ रुपये डाले हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी कीमत पर ऐसा नहीं होगा।

उन्होंने कहा, उल्टे इन चोरों की जेब से सरकार का दिया गया पैसा छीनकर पांच करोड़ गरीब परिवारों के पच्चीस करोड़ लोगों के खाते में सीधे तीन लाख, साठ हजार करोड़ रुपये भेजा जाएंगे। गांधी ने मोदी सरकार पर विभिन्न वर्गों में आपसी वैमनस्य पैदा करने और उन्हें लड़ाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि केन्द्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन की सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी।

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार न्यूनतम आय योजना (न्याय) के माध्यम से देश के गरीबों के साथ पूरा न्याय करेगी। गांधी के मंच से उनके गठबंधन सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी और मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन ने भी रैली को संबोधित किया। 

Web Title: lok sabha election 2019 Rs 72,000 will be deposited in beneficiaries bank account within one year under NYAY scheme: Rahul Gandhi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Jharkhand Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jharkhand. Know more about Khunti Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/jharkhand/khunti/