फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर दोस्त रहे दो पूर्व आईएएस मैदान में, गुरु और सिंह में टक्कर

By भाषा | Published: May 10, 2019 05:31 PM2019-05-10T17:31:51+5:302019-05-10T17:31:51+5:30

इन दिनों दोनों पूर्व नौकरशाह पंजाब के लिये अपने योगदान को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु ने दावा किया कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह, जिन्होंने मध्यप्रदेश में सेवा दी, “बाहर” से आए हैं, जबकि उन्होंने पंजाब में काम किया है।

lok sabha election 2019 Retd IAS officer Guru and singh gets Fatehgarh Sahib. | फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर दोस्त रहे दो पूर्व आईएएस मैदान में, गुरु और सिंह में टक्कर

गुरु और सिंह एक-दूसरे को बेहद अच्छी तरह जानते हैं। गुरु जब भी किसी सरकारी काम से भोपाल जाते थे तो वह अमर सिंह के घर पर खाना खाते थे।

Highlightsगुरु पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के प्रधान सचिव थे अमर सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रधान सचिव थे।

पंजाब की फतेहगढ़ साहिब (सु.) सीट से दोस्त रहे दो पूर्व आईएएस अधिकारी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। इन दिनों दोनों पूर्व नौकरशाह पंजाब के लिये अपने योगदान को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु ने दावा किया कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह, जिन्होंने मध्यप्रदेश में सेवा दी, “बाहर” से आए हैं, जबकि उन्होंने पंजाब में काम किया है।

सिंह ने पंजाब के प्रति गुरु के योगदान को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब वह राज्य में नौकरशाह की तरह काम कर रहे थे तो क्या उन्होंने यहां के लिये कोई योजना तैयार की थी। गुरु पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के प्रधान सचिव थे और अमर सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रधान सचिव थे।

गुरु और सिंह एक-दूसरे को बेहद अच्छी तरह जानते हैं। गुरु जब भी किसी सरकारी काम से भोपाल जाते थे तो वह अमर सिंह के घर पर खाना खाते थे। सिंह ने कहा, “सेवा में रहते हुए, हम एक दूसरे को जानते थे। अब हमारी पार्टियां अलग-अलग हैं।”

गुरु ने कहा, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी पंजाब के लोगों की सेवा करते बिताई है। मैं मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव था और मैं यहां (पंजाब में) कामकाज के तरीकों को अच्छी तरह से जानता हूं और काम कैसे करवाया जाता है, यह जानता हूं।”

उन्होंने कहा कि उनका अनुभव क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करने में उनकी मदद करेगा। गुरु ने कहा, “अमर सिंह मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी थे और उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान वहीं सेवा दी। वह बाहर से आए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद ही वह पंजाब आए।”

इसबीच अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने 10 साल तक केंद्र में सेवा दी और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व मनरेगा जैसी योजनाओं के नियमन में मदद की। सिंह ने कहा, “उनसे (गुरु से) पूछिए क्या उन्होंने पंजाब के लिये कोई योजनाएं बनाने में मदद की।”

बाहरी होने के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “2013 में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से मैं पंजाब में रह रहा हूं। मैं एक मजदूर का बेटा हूं और मैं काफी समय से यहां हूं।” 

Web Title: lok sabha election 2019 Retd IAS officer Guru and singh gets Fatehgarh Sahib.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Punjab Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab. Know more about Fatehgarh-sahib Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/punjab/fatehgarh-sahib/