लोकसभा चुनावः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2019 07:57 PM2019-04-26T19:57:14+5:302019-04-26T19:57:14+5:30

lok sabha election 2019 Resuming his speech, Gandhi told the cheering crowd, "While thousands of people are losing jobs every day, 22 lakh posts are lying vacant in various government departments and there is also a large potential of employment generatio | लोकसभा चुनावः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘न्याय योजना’ को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया।

Highlightsबिहार में बोले राहुल गांधी, न्याय योजना का अर्थशास्त्र पुख्ता, मध्यम वर्ग पर नहीं पड़ेगा बोझलोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार गठबंधन सहयोगी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘न्याय योजना’ को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सिर्फ लोकलुभावन नहीं बल्कि पुख्ता अर्थशास्त्र पर आधारित है। गांधी ने मध्यम वर्ग की आशंकाओं को भी खारिज करते हुए कहा कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) के लिये वेतनभोगी लोगों को अपनी जेब से एक पैसा नहीं देना होगा। 

चौकीदार द्वारा नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे चोरों को लाखों करोड़ रुपये तोह्फे में दे दिये। गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी के करीबी 15 लोगों द्वारा 5.55 लाख करोड़ रुपये की सार्वजनिक रकम चुरा ली गई। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से दो करोड़ रोजगार, सभी गरीबों के खातों में 15 लाख रुपये के अलावा विशेष पैकेज का वादा किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है’’।

उत्तरी बिहार के इस शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार गठबंधन सहयोगी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। गांधी ने जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ किये जा रहे व्यवहार की भी निंदा की और चेतावनी दी कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनावों में इसका नुकसान उठाना होगा।

समस्तीपुर (एससी सुरक्षित) सीट से केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री अशोक राम को उतारा है। करीब 25 मिनट तक चले अपने भाषण की शुरुआत राहुल ने विमान में खराबी की वजह से देर से पहुंचने पर लोगों से माफी मांगकर की। राहुल ने स्थानीय मैथिली भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए पूछा ‘की हाल-चाल छै’, फिर मुस्कुराते हुए कहा कि क्या मोदी ने आपको बहुत नहीं लूटा है।

कहीं भी जाते हैं टेलीप्रॉम्प्टर ले जाते हैं

पार्टी के घोषणापत्र में प्रस्तावित न्याय कार्यक्रम को गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए गांधी ने घोषणा की कि न्याय योजना के लिये वित्त पोषण नरेंद्र मोदी की मदद से अनिल अंबानी जैसे चोरों द्वारा लूटी गई रकम से किया जाएगा। गांधी ने दावा किया कि यह पुख्ता अर्थशास्त्र भी है क्योंकि गरीबों को दिये गए रुपये से उपभोक्ता वस्तुओं की मांग बढ़ेगी और इससे वाणिज्य और उद्योग को गति मिलेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने उरी और पुलवामा के बाद किये गए सैन्य अभियान को चुनावी मुद्दा बनाने के लिये भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वह जहां कहीं भी जाते हैं सर्जिकल स्ट्राइक पर संभाषण देते हैं क्योंकि उनके पास कुछ और बचा नहीं है।

गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जहां कहीं भी जाते हैं टेलीप्रॉम्प्टर ले जाते हैं। इसके बाद गांधी ने मंच पर मौजूद राजद नेता की तरफ मुड़कर एक पल के लिये देखा और कहा, तेजस्वी जी आपने भी टेलीप्रॉम्प्टर पर ध्यान दिया होगा। वह टेली प्रॉम्प्टर पर देखकर भाषण देते हैं और इस दौरान उन्हें ऊपर से आदेश आते हैं कि रोजगार के बारे में बात मत कीजिए। हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये डालने का जो वादा आपने किया था उसका जिक्र मत कीजिए। किसी भी कीमत पर किसानों का जिक्र मत कीजिए।

आपकी किरकिरी हो सकती है। सर्जिकल स्ट्राइक की बीन बजाते रहिये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसी किसान को कर्ज न चुका पाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा। गांधी ने कहा कि आप नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों को कर्ज चुकाए बिना देश से भागने में मदद करते रहिये लेकिन हम आम लोगों, किसानों और कामगार वर्ग के साथ खड़े हैं और उनका बोझ भी साझा करेंगे। और हम उन लोगों के कल्याण के लिए उससे दो गुनी रकम खर्च करेंगे जितनी आपने अपनी पसंद के 15 लोगों की जेब में डालने में मदद की है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Resuming his speech, Gandhi told the cheering crowd, "While thousands of people are losing jobs every day, 22 lakh posts are lying vacant in various government departments and there is also a large potential of employment generatio



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Samastipur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/samastipur/