योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर छापेमारी, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने EC से की थी शिकायत

By भाषा | Published: April 23, 2019 01:08 PM2019-04-23T13:08:41+5:302019-04-23T13:26:23+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं में रहकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके आवास पर बाहरी लोग एकत्र हैं ।

Lok sabha Election 2019: raids at BJP minister swami prasad maurya house in badayun SP Dharmendra yadav | योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर छापेमारी, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने EC से की थी शिकायत

फोटो साभार- ट्विटर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बदायूं स्थित आवास पर मंगलवार को छापेमारी हुई । नगर मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार अवस्थी भारी पुलिस बल के साथ आवास विकास कालोनी स्थित मकान पर गये और पूरे मकान की गहन तलाशी ली । 

दरअसल, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य बदायूं में रहकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके आवास पर बाहरी लोग एकत्र हैं । इसी शिकायत के आधार पर आयोग की टीम ने छापेमारी की । अवस्थी ने बताया कि छापेमारी जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर की गयी। स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं । 

अवस्थी के अनुसार, छापेमारी के दौरान हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं मिले । वह किराये के मकान में रहते हैं और छापे के दौरान वहां मकान मालिक के परिवार के अतिरिक्त कोई अन्य नहीं मिला । 

English summary :
The raid was conducted on Tuesday at the residence of Cabinet Minister Swami Prasad Maurya in Badaun. Nagar magistrate Kamlesh Kumar Awasthi went to the Housing Development Colony house with police force and took a thorough search of the house.


Web Title: Lok sabha Election 2019: raids at BJP minister swami prasad maurya house in badayun SP Dharmendra yadav