राहुल गांधी बोले- आडवाणी जी को स्टेज से लात मारके उतार दिया गया है, पीयूष गोयल ने दिया जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 6, 2019 07:18 PM2019-04-06T19:18:32+5:302019-04-06T19:18:32+5:30

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए विवादित बयान दे बैठे। उन्होंने कहा लोगों से कहा कि आडवाणी जी की हालत देखी हैं उन्होंने? ''आडवाणी जी को स्टेज से लात मारके उतार दिया गया है।''

Lok Sabha Election 2019: Rahul Gandhi Says Narendra Modi kicks Lal Krishna Advani from Stage | राहुल गांधी बोले- आडवाणी जी को स्टेज से लात मारके उतार दिया गया है, पीयूष गोयल ने दिया जवाब

हरिद्वार में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर विवादित बयान दे बैठे।

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी के मुंह से निकले बिगड़े बोल कहा- आडवाणी मोदी के गुरु, उन्हें स्टेज से लात मारके उतार दिया गया है

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार में लगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर विवादित बयान दे बैठे। शनिवार (6 अप्रैल) को उत्तराखंड के हरिद्वार में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा रहे थे तभी आडवाणी जी का नाम बीच में ले आए और उनके मुंह से बिगड़े बोल निकल गए। राहुल गांधी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं। हिंदू धर्म में सहसे जरूरी चीज गुरु होता है। आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं। आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारके उतार दिया गया है।''

राहुल गांधी के बिगड़े बोल का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया। पीयूष गोयल ने कहा, ''कांग्रेस पूरे तरीके से हताश हो चुकी है। घुटने टेक दिए हैं उन्होंने। चुनाव का स्तर गिराने की कोशिश की जा रही है। राहुल जी को सभ्यता शायद आती नहीं है।''


बता दें कि राहुल गांधी के आडवाणी पर बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज भी निंदा कर चुकी है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा था, ''राहुल जी - अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें।''



इस बार के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे। उससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है लेकिन कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष का एक वयोवृद्ध नेता के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना कई नेताओं को रास नहीं आ रहा है।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Rahul Gandhi Says Narendra Modi kicks Lal Krishna Advani from Stage