जब राहुल गांधी ने समस्तीपुर रैली में 'राहुल' को मंच पर बुलाया, जानिए क्या है पूरा माजरा?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 26, 2019 02:10 PM2019-04-26T14:10:48+5:302019-04-26T14:10:48+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब आज (26 अप्रैल) बिहार की राजधानी पटना में चुनावी रैली के लिए जा रहे थे तो उस वक्त विमान के इंजन में खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से राहुल गांधी को दिल्ली दोबार लौटना पड़ा। राहुल गांधी ने इसकी जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करके दी और देरी के लिए माफी मांगी।

Lok Sabha election 2019: Rahul Gandhi Samastipur Bihar rally Tejashwi Yadav | जब राहुल गांधी ने समस्तीपुर रैली में 'राहुल' को मंच पर बुलाया, जानिए क्या है पूरा माजरा?

जब राहुल गांधी ने समस्तीपुर रैली में 'राहुल' को मंच पर बुलाया, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Highlights राहुल गांधी ने रैली में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल न्याय योजना का जिक्र किया।राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने देश का पैसा कुछ चोरों के बैंक अकाउंट में डाल दिया। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के समस्तीपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। लेकिन इसी दौरान राहुल गांधी ने यहां एक आम लड़के को मंच पर भी बुलाया। हैरानी की बात ये थी कि इस शख्स का नाम भी राहुल था। समस्तीपुर में 29 अप्रैल को मतदान होगा। कांग्रेस ने अशोक कुमार को उम्मीदवार बनाया है। ये पहला मौका था जब राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा कर रहे थे। 

राहुल गांधी ने हालांकि राहुल नाम के युवा को मंच पर क्यों बुलाया। इसका खुलासा तो नहीं किया। लेकिन राहुल को मंच पर बुलाकर तेजस्वी यादव सहित सारे नेताओं से मिलवाया।

समस्तीपुर रैली में राहुल गांधी की अहम बातें...

- राहुल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल न्याय योजना का जिक्र किया।

-  राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने देश का पैसा कुछ चोरों के बैंक अकाउंट में डाल दिया। 

- राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने नोटबंदी और बेरोजगारी को लेकर जनता को बेवकूफ बनाया है। राहुल ने कहा,  लोगों को बैंक के सामने खड़ा कर दिया। महिलाओं ने पैसे बचाकर रखे थे वह बैंक में डलवा दिए। आप सब के जेब से पैसे निकाले और नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोगों की जेब में डाल दिया

राहुल ने कहा- मोदी जी आप कितने भी भाषण दीजिए, किसान इसका जवाब देंगे। 

- राहुल ने  कहा कि किसानों को छह हजार रुपये देने का वादा का क्या हुआ। ये चौकीदार वाली बीजेपी की सरकार का टाइम ओवर हो चुका है।

रैली में जाते वक्त विमान का इंजन खराब हो गया था

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (26 अप्रैल) बिहार की राजधानी पटना में चुनावी रैली के लिए जा रहे थे। रैली के पटना जाते वक्त उनके विमान के इंजन में खराबी हो गई। जिसकी वजह से राहुल गांधी को दिल्ली दोबार लौटना पड़ा। राहुल गांधी ने इसकी जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करके दी है। 
 

Web Title: Lok Sabha election 2019: Rahul Gandhi Samastipur Bihar rally Tejashwi Yadav



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.