लोकसभा चुनाव: कांग्रेस और 'आप' का गठबंधन नहीं होगा, केजरीवाल ने कहा- 'राहुल गांधी ने किया इनकार'

By विनीत कुमार | Published: April 1, 2019 09:34 AM2019-04-01T09:34:19+5:302019-04-01T09:43:55+5:30

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह हाल में राहुल गांधी से मिले थे और कांग्रेस अध्यक्ष ने तभी गठबंधन से इनकार कर दिया था।

lok sabha election 2019 rahul denies for alliance in aap and congress confirms rahul gandhi | लोकसभा चुनाव: कांग्रेस और 'आप' का गठबंधन नहीं होगा, केजरीवाल ने कहा- 'राहुल गांधी ने किया इनकार'

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर सस्पेंस खत्मकेजरीवाल ने की पुष्टि, राहुल गांधी कर चुके हैं गठबंधन से इनकार

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में किसी भी अटकलबाजी को खत्म करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने गठबंधन से इनकार कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि वह हाल में राहुल गांधी से मिले थे और कांग्रेस अध्यक्ष ने तभी गठबंधन से इनकार कर दिया था।

शीला दीक्षित के गठबंधन को लेकर बयान के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, 'हम राहुल गांधी से मिले थे। शीला दीक्षित उनती महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं।' बता दें कि केजरीवाल बीजेपी को हराने के लिए लगातार दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, कांग्रेस में इसे लेकर मतभेद थे। शीला दीक्षित इस गठबंधन के पक्ष में नहीं थी। शीला ने यह भी कहा था कि केजरीवाल गठबंधन के लिए कभी उनसे मिले ही नहीं थे।

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के पीसी चाको लगातार गठबंधन के पक्ष में बयान दे रहे थे। 'आप' और गठबंधन को लेकर इसलिए भी चर्चा तेज थी क्योंकि पिछली बार 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली में सभी 7 सीटों पर कब्जा जमाया था।

English summary :
There will be no alliance between the Aam Aadmi Party and the Congress in Delhi for Lok Sabha elections. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said while ending any speculation about this, Rahul Gandhi has denied the alliance.


Web Title: lok sabha election 2019 rahul denies for alliance in aap and congress confirms rahul gandhi