प्रियंका गांधी ने कहा- पीएम मोदी जापान में गले मिले, पाकिस्तान में बिरयानी खाई, वाराणसी के गरीब परिवारों से नहीं मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2019 07:32 PM2019-04-05T19:32:50+5:302019-04-05T19:45:25+5:30

Lok Sabha Election 2019: पीएम मोदी के विदेशी दौरों का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि वह 15-20 दिन पहले वाराणसी गई थी, वहां लोगों ने बताया कि मोदी जी आते तो हैं लेकिन भाषण देकर चले जाते हैं।

Lok Sabha Election 2019: Priyanka Gandhi: Narendra Modi embraces world leaders but not poor families of Varanasi | प्रियंका गांधी ने कहा- पीएम मोदी जापान में गले मिले, पाकिस्तान में बिरयानी खाई, वाराणसी के गरीब परिवारों से नहीं मिले

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर रहीं कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद में रोड शो कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

Highlightsगाजियाबाद में रोड शो कर प्रियंका ने किया शक्ति प्रदर्शन, पीएम मोदी पर साधा निशाना।प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया घूम आए, सबको गले लगाया लेकिन गरीबों को नहीं।

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की यूपी ईस्ट की महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को गाजियाबाद में रोड शो निकाला। इस दौरान उनके रोड शो में भारी भीड़ देखी गई। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के वादे गिनाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी के विदेशी दौरों का जिक्र करते हुए प्रियंका ने कहा कि वह 15-20 दिन पहले वाराणसी गई थीं, वहां लोगों ने बताया कि मोदी जी आते तो हैं लेकिन भाषण देकर चले जाते हैं। 

प्रियंका ने आगे कहा,  ''प्रधानमंत्री जी को पांच मिनट का समय नहीं था कि पांच सालों में उन्हीं के क्षेत्र में किसी गांव में किसी एक परिवार से भी मिले हों.. और आपने देखा होगा.. दुनिया बहुत घूम आए हैं.. जापान गए वहां गले लगे, अमरीका गए वहां भी गले लग गए.. पाकिस्तान में वहां बिरयानी खाई.. चीन गए वहां गले लगे.. अफ्रीका गए वहां गले लगे लेकिन वाराणसी के एक गरीब परिवार से गले लगते हुए आप लोगों ने देखा है?''


प्रियंका गांधी गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा के लिए प्रचार कर रही थीं। डॉली शर्मा गाजियाबाद कांग्रेस के सिटी प्रेसिडेंट नरेंद्र भारद्वाज की बेटी हैं। डॉली शहर के महापौर का चुनाव हार गई थीं फिर भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और बीजेपी उम्मीदवार वीके सिंह के खिलाफ उन्हें मैदान में उतारा है। 

प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी जवाहर लाल नेहरू पर दोष मढ़ती रहती है। उन्होंने लोगों से पूछा कि वो बताएं मोदी जी की उपलब्धियां क्या हैं?

बता दें कि प्रियंका गांधी को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उतारने की अटकलें चल रही हैं। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। 

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Priyanka Gandhi: Narendra Modi embraces world leaders but not poor families of Varanasi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.