लाइव न्यूज़ :

लोकमत एक्सक्लूसिव: नरेंद्र मोदी के लिए तलाशा जा रहा है नया घर, लोक सभा चुनाव के बाद की परिस्थिति के लिए तैयारी

By संतोष ठाकुर | Updated: March 7, 2019 10:25 IST

परंपरा के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी पसंद का टाइप-8 का बंगला दिया जाता है। नए प्रधानमंत्री के चयन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नए बंगले में स्थानांतरित हो जाते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल खासकर दो बंगलों को चिन्हित किया है। इसमें एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आवंटित किया गया 6ए, कृष्णा मेनन मार्ग का बंगला है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय कर रहा नए घर की तलाशलोकसभा चुनाव अगर नहीं जीतते हैं तो पूर्व पीएम के तौर पर नए घर में रहेंगे मोदी

भाजपा जहां एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा कर रही है, वहीं, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव के बाद की परिस्थितियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत वह लुटियन की दिल्ली में टाइप-8 का बंगला चिन्हित कर रहा है। अगर मौजूदा प्रधानमंत्री फिर से इस पद पर आसीन नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में वह बंगला दिया जा सके।

परंपरा के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी पसंद का टाइप-8 का बंगला दिया जाता है। नए प्रधानमंत्री के चयन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नए बंगले में स्थानांतरित हो जाते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल खासकर दो बंगलों को चिन्हित किया है। इसमें एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आवंटित किया गया 6ए, कृष्णा मेनन मार्ग का बंगला है। उनके निधन के बाद यह बंगला खाली हो गया है। इसके साथ ही 9 जनपथ का बंगला भी चिन्हित किया गया है। हालांकि, यह बंगला एक दशक से भी अधिक समय से किसी आवंटित नहीं किया गया है।

इसके पास ही संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी का बंगला है और उनकी सुरक्षा के लिहाज से इस बंगले को खाली रखा गया है। वैसे, तुगलक रोड पर भी एक बंगला चिन्हित किया गया है जो लंबे समय से शरद यादव के पास रहा है। इसके अलावा 30 जनवरी मार्ग और अकबर रोड पर भी बंगले चिन्हित किए गए हैं। हालांकि, कोई भी बंगला उसी समय आधिकारिक रूप से चिन्हित होगा जब कोई दूसरा नेता प्रधानमंत्री चुना जाता है। उसके बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री की पसंद के बंगले में उनकी इच्छा के मुताबिक मरम्मत कार्य आदि होगा। जब तक चिन्हित पसंद वाले बंगले का काम नहीं हो जाता है, उस समय तक नए चुने गए प्रधानमंत्री पीएमओ के अतिथि निवास में रहते हैं।

सामान्य आधिकारिक प्रक्रिया

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बंहला चिन्हित करने की प्रक्रिया को उस रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि मौजूदा प्रधानमंत्री हार रहे हैं और उनके स्थान पर कोई और प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य आधिकारिक प्रक्रिया है, जब भी लोकसभा चुनाव होता है, तो केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय एहतियात के तौर पर यह कदम उठाता है। इसका मतलब हेता है कि अंतिम समय में किसी राजनीतिक उलटफेर की वजह से असहज स्थिति उत्पन्न न होने पाए।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीलोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी