लाइव न्यूज़ :

वाराणसी में नामांकन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो पूरा, दशाश्वमेध घाट पर आरती में शामिल होकर लिया मां गंगा का आशीर्वाद

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 25, 2019 18:14 IST

PM Narendra Modi Varanasi Road Show, Lok Sabha Elections 2019: रोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- काशी के भाइयो बहनों से मिलने का एक और मौका। हर हर महादेव। 7 किमी लंबे इस मेगा रोड शो के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार दिख रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देरोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।पीएम मोदी के स्वागत में कुछ ऐसे उमड़ पड़ी काशी, भीड़ से पट गईं गलियां। बीएचयू गेट के बाहर हर कोई पीएम मोदी के स्वागत के लिए बेताब था।

PM Narendra Modi Varanasi Road Show, Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे हॉट सीट वाराणसी है। हर ओर मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं। रोड शो से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- काशी के भाइयों बहनों से मिलने का एक और मौका। हर-हर महादेव।

7 किमी लंबे मेगा रोड शो के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार दिखा। वाराणसी की सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ा। रोड शो से पहले पीएम मोदी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड शो से पहले ही काशी की सड़कें भगवामय दिखाई दीं। 

पीएम मोदी ने जनता का अभिवादन किया और फिर गाड़ी में बैठकर रोड शो शुरू किया। 

26 अप्रैल को नामांकन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को अपना पर्चा भरेंगे। बीजेपी मान रही है कि वाराणसी से मोदी को जिताना बड़ी चुनौती नहीं है, बल्कि, यह है कि मोदी की जीत को रिकॉर्ड स्तर पर बड़ा करना है। 2014 में मोदी ने यहां से आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को हराया था।

जीत का अंतर 36.07 फीसदी वोट का था। अगर वाराणसी सीट की बात करें तो जीत के बड़े अंतर में नरेंद्र मोदी तीसरे स्थान पर हैं। 1977 में 48.80 फीसदी के साथ पहले नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और 1989 में 39.82 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर अनिल शास्त्री थे।

2014 में वाराणसी में 17, 66, 487 मतदाता थे

2014 में चुनाव में वाराणसी में 17, 66, 487 मतदाता थे, इनमें से 10,30, 685 वोट पड़े थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थे। नरेंद्र मोदी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 3, 71,784 वोटों से हराया था। दूसरे स्थान पर रहने वाले आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2, 09 238 वोट मिले थे।

अजय राय फिर देंगे मोदी को टक्कर

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस के अजय राय एक बार फिर टक्कर देंगे। पांच बार के विधायक रहे अजय राय 2014 का चुनाव भी पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं। इस दौरान उनकी जमानत जब्त हो गई थी। इसके बाद 2017 में वह अपनी पिंडरा विधानसभा सीट से भी चुनाव हार गए थे। खास बात है कि अजय राय ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत बीजेपी से की थी।

2011 की जनगणना के मुताबिक वाराणसी की जनसंख्या 36.8 लाख

2011 की जनगणना के मुताबिक 38.8 लाख है, जिसमें 19.2 लाख (52 फीसदी) पुरुष और 17.5 लाख (48 फीसदी) महिलाओं की आबादी शामिल है। इनमें से 86 फीसदी आबादी सामान्य वर्ग की है, जबकि 13 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है और महज 1 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है। इसमें 57 फीसदी यानी 20.8 लाख आबादी ग्रामीण इलाकों में और 43 फीसदी यानी 16 लाख आबादी शहरी इलाकों में रहती है।

वाराणसी में 85 फीसदी हिंदू

धर्म के आधार पर वाराणसी में 85 फीसदी आबादी हिंदुओं की है जबकि 15 फीसदी मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं। यहां के लिंगानुपात का अनुपात देखा जाए तो प्रति हजार पुरुषों पर 913 हिंदू और 915 मुसलमान महिलाएं रहती हैं। वाराणसी का साक्षरता दर 76 फीसदी है, जिसमें 84 फीसदी पुरुषों की आबादी तो 67 फीसदी महिलाओं की आबादी साक्षर है।

रोड शो के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे थे। कई पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे के साथ घाट पर मौजूद रहे।

टॅग्स :लोकसभा चुनावउत्तरा प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019वाराणसीनरेंद्र मोदीयोगी आदित्यनाथभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अमित शाहकांग्रेससमाजवादी पार्टीबीएसपीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी