उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी और शीला दीक्षित में जंग, ‘आप’ से दिलीप पांडेय मैदान में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 26, 2019 08:48 PM2019-04-26T20:48:34+5:302019-04-26T20:48:34+5:30

lok sabha election 2019 north-east delhi lok sabha election 2019 noerh-west delhi Delhi Congress president Sheila Dikshit will take on Bharatiya Janata Party's sitting MP Manoj Tiwari and Aam Aadmi Party's Dilip Pandey. | उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी और शीला दीक्षित में जंग, ‘आप’ से दिलीप पांडेय मैदान में

दिल्ली में छठे चरण के तहत सभी 7 सीट पर 12 मई को मतदान होगा।

Highlightsउत्तर पूर्वी दिल्ली पर शीला दीक्षित के आने से देश के सबसे रोचक मुकाबलों से एक बना :तिवारीतिवारी ने दावा किया कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है और ‘आप’ तीसरे स्थान पर रह जाएगी।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के उतरने से यह लड़ाई बहुत रोचक हो गयी है, क्योंकि यहां दो राष्ट्रीय दलों के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष एक-दूसरे के सामने खड़े हैं।

तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली से मौजूदा सांसद हैं, वहीं कांग्रेस ने पार्टी की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष दीक्षित को उतारा है। दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष तिवारी ने कहा, ‘‘मैं शीलाजी का सम्मान करता हूं और उनका स्वागत करता हूं। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुकाबले को देश के सबसे रोचक मुकाबलों में से एक बना दिया है।’’

तिवारी ने दावा किया कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है और ‘आप’ तीसरे स्थान पर रह जाएगी। दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की रोचक बात यह भी है कि यहां से दो राष्ट्रीय दलों के प्रदेश अध्यक्ष आमने-सामने हैं।

आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने वरिष्ठ उम्मीदवार दिलीप पांडेय को उतारा है। वह भी अपनी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक रह चुके हैं। मुकाबला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीट पर मुस्लिम और पूर्वांचली मतदाताओं की बड़ी आबादी है। तिवारी और पांडेय दोनों पूर्वांचल से आते हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले पांडेय कुछ साल पहले हांगकांग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे और बाद में आप में शामिल हो गये। पांडेय ने कहा, ‘‘मैं ही एक उम्मीदवार हूं जिसने क्षेत्र के लगभग हर हिस्से का दौरा किया है और घर घर जाकर मतदाताओं से मिला हूं। जहां तक तिवारी की बात है, उन्होंने पूर्वांचल के लोगों की भावनाओं को आहत किया है और उनके लिए कुछ नहीं किया।’’ दिल्ली भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी ने अपने क्षेत्र में तिवारी के समर्थन में रोडशो निकालने की योजना बनाई है जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भाग ले सकते हैं। 

Web Title: lok sabha election 2019 north-east delhi lok sabha election 2019 noerh-west delhi Delhi Congress president Sheila Dikshit will take on Bharatiya Janata Party's sitting MP Manoj Tiwari and Aam Aadmi Party's Dilip Pandey.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi. Know more about North-east-delhi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi/north-east-delhi/