लोकसभा चुनाव 2019: एनडीए ने खगड़िया संसदीय सीट पर नहीं की उम्मीदवार की घोषणा, जानिए क्यों

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2019 12:15 PM2019-03-23T12:15:14+5:302019-03-23T12:15:14+5:30

एनडीए में सीट बंटवारा पहले ही फाइनल हो चुका था। इसके तहत जेडीयू को 17, बीजेपी को 17 और राम विलास पासवान की एलजोपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है।

lok sabha election 2019: NDA 40 seat announces no candidate for Khagaria lok sabha seat in election | लोकसभा चुनाव 2019: एनडीए ने खगड़िया संसदीय सीट पर नहीं की उम्मीदवार की घोषणा, जानिए क्यों

लोकसभा चुनाव 2019: एनडीए ने खगड़िया संसदीय सीट पर नहीं की उम्मीदवार की घोषणा, जानिए क्यों

Highlights 2009 के लोकसभा चुनाव में  जदयू के दिनेश चन्द्र यादव विजयी रहे थे। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में खगड़िया से एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर ने जीता था।

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हालांकि एनडीए ने खगड़िया लोकसभा सीट पर घोषणा नहीं की है। हालांकि एनडीए ने खगड़िया सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी से किसी एक उम्मीदवार को उतारेगा।

बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारा पहले ही फाइनल हो चुका था। इसके तहत जेडीयू को 17, बीजेपी को 17 और राम विलास पासवान की एलजोपी को 6 सीटों पर चुनाव लड़ना है। एनडीए की ओर से बीजेपी इन-चार्ज भुपेंद्र यादव ने शनिवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि खगड़िया सीट पर एक या दो दिन के भीतर उम्मीदवार की घोषणा कर देगी। 

लोजपा के प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर ने जीता था 2014 का आम चुनाव

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में खगड़िया से एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर ने जीता था। उन्होंने इस चुनाव में राजद ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव को हराया था, जबिक इस सीट पर जदयू से पूर्व सांसद दिनेश चन्द्र यादव खड़ा हुए थे। 

वहीं, 2009 के लोकसभा चुनाव में  जदयू के दिनेश चन्द्र यादव विजयी रहे थे। कृष्णा यादव पूर्व विधायक व बाहुबली रणवीर यादव की पत्नी थीं। फिलहाल इस सीट से इस बार कौन उम्मीदवार होगा। यह एक या दो दिन में साफ हो जाएगा।

देखिये, बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

वाल्मिकी नगर- वैद्ननाथ महतो (जेडीयू)

पश्चिमी चंपारण-संजय जायसवाल (बीजेपी)

पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह (बीजेपी)

शिवहर-रमा देवी (बीजेपी)

सीतामढ़ी- डॉक्टर वरुण कुमार (जेडीयू)

मधुबनी-अशोक कुमार यादव (बीजेपी)

झंझारपुर-रामप्रीत मंडल (जेडीयू)

सुपौल-दिनेश्वर कामत (जेडीयू)

अररिया- प्रदीप सिंह (बीजेपी)

किशनगंज-महमूद अशरफ (जेडीयू)

कटिहार-दुलाल चंद्र गोस्वामी (जेडीयू)

पूर्णिया-संतोष कुशवाहा (जेडीयू)

मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)

दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)

मुजफ्फरपुर-अजय निषाद (बीजेपी)

वैशाली-वीणा देवी (एलजेपी)

गोपालगंज-डॉक्टर आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)

सीवान-श्रीमती कविता सिंह (जेडीयू)

महाराजगंज-जर्नादन सिंह सिग्रीवाल (बीजेपी)

सारण-राजीव प्रताप रूड़ी (बीजेपी)

हाजीपुर-पशुपति कुमार पारस (एलजेपी)

समस्तीपुर-रामचंद्र पासवान (एलजेपी)

बेगूसराय-गिरिराज सिंह (बीजेपी)

खगड़िया- उम्मीदवार नहीं  (एलजेपी )

भागलपुर-अजय कुमार मंडल (जेडीयू)

बांका-गिरधारी यादव-(जेडीयू)

मुंगेर- राजीव ललन सिंह (जेडीयू)

नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)

पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

आरा-राजकुमार सिंह (बीजेपी)

बक्सर-अश्निवनी चौबे (बीजेपी)

सासाराम-छेदी पासवान (बीजेपी)

काराकाट-महाबली सिंह (जेडीयू)

जहानाबाद-चंद्रवेश्वर चंद्रवंशी (जेडीयू)

नवादा-चंद्र कुमार (एलजेपी)

जमुई-चिराग पासवान (एलजेपी)

उजियारपुर-नित्यानंद राय (बीजेपी)

पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव

औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह (बीजेपी)

गया-विजय कुमार मांझी (जेडीयू)

Web Title: lok sabha election 2019: NDA 40 seat announces no candidate for Khagaria lok sabha seat in election



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Khagaria Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/khagaria/