सिद्धू ने टि्वटर पर एक कविता पोस्ट करते हुए लिखा है- सितारों से आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क के इमि्तहान और भी हैं

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 25, 2019 08:22 PM2019-05-25T20:22:27+5:302019-05-25T20:22:27+5:30

सिद्धू के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार जाएंगे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी बन नहीं रही है। दोनों में विवाद चरम पर हैं।

lok sabha election 2019 Navjot Singh Sidhu hits out at PM Modi, compares him with a ‘bride’ | सिद्धू ने टि्वटर पर एक कविता पोस्ट करते हुए लिखा है- सितारों से आगे जहां और भी हैं, अभी इश्क के इमि्तहान और भी हैं

कई लोग सोशल मीडिया पर सिद्धू को उनके बयान पर कायम रहने के लिए कह रहे हैं और उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की मांग कर रहे हैं।

Highlights राहुल गांधी की ऐतिहासिक हार के बाद सिद्धू का बयान उनके लिए गले की फांस बन गया है।अमरिंदर सिद्धू से बुरी तरह नाराज है लेकिन उनके लिए ये इकलौती परेशानी नहीं है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू फिर चर्चा में हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने टि्वटर पर एक कविता पोस्ट करते हुए लिखा है-

सितारों से आगे जहां और भी हैं
अभी इश्क के इमि्तहान और भी हैं
तू शाहीं (ईगल) है परवाज (उड़ान) है काम तेरा
तेरे सामने आसमान और भी हैं
गए सामने आसमान और भी हैं
गए दिन की तन्हा था मैं अंजुमन में
यहां अब मेरे राजदान और भी हैं...



सिद्धू के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल सिद्धू ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार जाएंगे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी बन नहीं रही है। दोनों में विवाद चरम पर हैं। कैप्टन के मंत्री लगातार सिद्धू पर अटैक कर रहे हैं। कई मंत्रियों ने इस्तीफा तक मांग लिया है। 

कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पार्टी के सीनियर लीडरशिप से डिमांड की है कि सिद्धू के पोर्टफोलियो में बदलाव किया जाए। अमरिंदर सिद्धू से बुरी तरह नाराज है लेकिन उनके लिए ये इकलौती परेशानी नहीं है। राहुल गांधी की ऐतिहासिक हार के बाद सिद्धू का बयान उनके लिए गले की फांस बन गया है।

कई लोग सोशल मीडिया पर सिद्धू को उनके बयान पर कायम रहने के लिए कह रहे हैं और उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की मांग कर रहे हैं। सिद्धू उस समय भी फेमिनिस्ट्स ग्रुप्स के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने नरेंद्र मोदी को लेकर कहा था कि मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है, ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है।

Web Title: lok sabha election 2019 Navjot Singh Sidhu hits out at PM Modi, compares him with a ‘bride’