प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपना वोट डालने से पहले मंगलवार को मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पीएम मोदी गांधीनगर के रानिप बूथ पर वोट डालने के लिए निकल गये।
मां ने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को मिठाई खिलाई और उन्हें तिलक लगाया। गांधीनगर से इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मैदान में हैं। गांधीनगर के ही नारनपुरा में अमित शाह का भी घर है।
बहरहाल, मां से मुलाकात के बाद पीएम मोदी घर से बाहर आए और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए वोट आज डाले जाने हैं।