प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष की लोकप्रियता भी अक्सर सवालों में शामिल होती रहती है। इन दोनों नेताओं की लोकप्रियता को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं। प्रधानमंत्री के तौर पर और विदेशी दौरे करने के कारण दुनिया भर में पीएम नरेंद्र मोदी को अच्छी खासी ख्याति मिली है। आज की पीढ़ी की ज्ञान की कुंजी कहिए या बैसाखी, गूगल पर भी यह जानना और देखना दिलचस्प हो गया है कि आखिर इन दोनों नेताओं में अलग-अलग कैटेगरी में कौन किससे ज्यादा सर्च किया गया।
2018 कलेंडर में गूगल ट्रेंड पर तुलना करने पर जब नरेंद्र मोदी का पूरा नाम और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पूरा नाम लिखकर देखा गया तो पीएम मोदी का वेब सर्च स्कोर कांग्रेस अध्यक्ष से ज्यादा रहा। इस मामले में पीएम मोदी का स्कोर 49 और राहुल गांधी का स्कोर 31 रहा। हालांकि, पूरे वर्ष के दौरान दो मौके ऐसे भी आए जब राहुल गांधी पीएम मोदी पर भारी पड़े। जुलाई और दिसंबर के महीने में राहुल को सर्च किए जाने का ग्राफ पीएम मोदी से ज्यादा रहा।
वेब सर्च से उलट न्यूज सर्च में राहुल गांधी से कम लोकप्रिय पीएम मोदी रहे। इस मामले में राहुल गांधी का स्कोर 46 आया जबकि पीएम मोदी का स्कोर 39 रहा।
पीएम के सरनेम 'मोदी' और कांग्रेस अध्यक्ष के पहले नाम 'राहुल' को लेकर 2018 वर्ष के वेब सर्च के परिणाम चौंकाने वाले आए। मोदी का स्कोर 45 और राहुल का 30 आया। वहीं, इस नामों को लेकर न्यूज सर्च में भी पीएम मोदी, राहुल से कहीं आगे रहे। मोदी का स्कोर 45 और राहुल का 20 रहा।
वहीं, 1 जनवरी 2014 से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक के नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के पूरे नाम के वेब सर्च के आंकड़े देखें तो पीएम मोदी का स्कोर 13 आया जबकि राहुल का स्कोर 4 आया। दोनों नेताओं के प्रति वेब सर्च में सबसे ज्यादा दिलचस्पी 2014 में दिखी जब पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
1 जनवरी 2014 से लेकर 31 दिसंबर 2018 तक न्यूज सर्च के मामले में भी पूरे नाम के साथ सर्च किए जाने पर पीएम मोदी ही आगे रहे। पीएम मोदी का स्कोर 14 रहा जबकि राहुल का स्कोर 3 आया।
2014 से 2018 की अवधि के दरमियान केवल मोदी और राहुल कीवर्ड से वेब सर्च किए जाने पर पीएम मोदी को 14 और राहुल को 6 स्कोर मिला।
वहीं इस मामले में न्यूज सर्च में पीएम मोदी का स्कोर 16 रहा जबकि राहुल का 6 रहा।
वर्तमान में सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स के मामले में भी पीएम मोदी राहुल से कहीं आगे दिखाई देते हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी को 46.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और राहुल के 9.12 मिलियन फॉलोवर्स हैं।