EVM के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य का पटलवार, कहा- अखिलेश को हो गया हार का अहसास

By भाषा | Published: April 23, 2019 04:47 PM2019-04-23T16:47:59+5:302019-04-23T18:00:29+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ''पूरे भारत में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) या तो खराब हैं या फिर भाजपा के लिए वोट कर रही हैं ।''

Lok sabha election 2019: keshav prasad maurya akhilesh yadav for EVM statement BJP | EVM के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य का पटलवार, कहा- अखिलेश को हो गया हार का अहसास

केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए वह ईवीएम पर सवाल खडे़ कर रहे हैं । मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ''अखिलेश जी को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है ।'' 

उन्होंने कहा, ''भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन व सपा-बसपा की बौखलाहट से निश्चित हो गया है कि सभी दस सीटों पर हमारी पार्टी जीतेगी। इसीलिए हमारे विरोधी ने इस बार फिर से ईवीएम का दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है ।'' 

अखिलेश ने ट्वीट कर ईवीएम पर खड़े किए थे सवाल

उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए सुबह ट्वीट किया, ''पूरे भारत में ईवीएम :इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन: या तो खराब हैं या फिर भाजपा के लिए वोट कर रही हैं ।'' उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं । 

साढे तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं । सपा प्रमुख ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं । उत्तर प्रदेश में दस लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है । 

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Akhilesh tweeted on Tuesday, Tagging the Election Commission, "Electronic voting machines (EVMs) in India are either bad or are voting for the BJP."


Web Title: Lok sabha election 2019: keshav prasad maurya akhilesh yadav for EVM statement BJP



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.